इस फोन के डिस्प्ले को बीच से कर सकते हैं फोल्ड, जानिए क्या है कीमत

 Motorola आज अपने फोल्डेबल फोन Moto Razr को लॉन्च करने जा रही है। इसमें कुल तीन कैमरा के साथ 2730mAh की बैट्री होगी। इसको वाइट, ब्लैक और गोल्ड कलर्स के साथ बाजार में उतारा जा रहा है।

Asianet News Hindi | Published : Nov 13, 2019 6:42 AM IST


मुंबई. Motorola आज लॉन्च कर रही है नया  Moto Razr, जिसे कंपनी ने 2004 में लॉन्च किया गया था। Lenovo के स्वामित्व वाली Motorola ने Moto Razr को नए फीचर के साथ मैदान में उतारा है। दरअसल, हाल के दिनों में फोल्डेबल फोन की बाजार में उपस्थिति तेजी से बढ़ रही है। इसकी शुरुआत सैंमसंग ने अपना Samsung Galaxy Fold को लॉन्च कर किया था। स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियों ने अपने फोल्डेबल फोन में एक से बढ़कर एक फीचर दे रही हैं। 

Latest Videos

 

डिस्प्ले 

 Moto Razr में एक 6.3 इंच का OLED फोल्डिंग डिस्प्ले दिया गया है। इसका रेजॉल्यूशन 876 x 2142 पिक्सल होगा। नए Razr में कीपैड के स्थान पर डिस्प्ले दिया गया है, जिससे यह फ्लिप फोन बाजार के अन्य फोल्डेबल फोन से अलग बनाता है। फोन के डिस्प्ले को बीच से फोल्ड हो किया जा सकता है।

 Moto Razr के मेन डिस्प्ले के अलावा फोन में आउटर डिस्प्ले भी है, जिसका रेजॉल्यूशन 600 x 800 पिक्सल है। इसका यूज जरूरी नोटिफिकेशंस और सेल्फी के लिए किया जा सकेगा। लेकिन इसमें सभी एप का एक्सेस नही होगा। फोन के बैक में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। 

फीचर

Moto के  फोल्डेबल फोन में 2730mAh की बैट्री होगी। नए  Moto Razr में कुल तीन कैमरा है। इसमें 4GB/6GB रैम और 64/128GB इंटर्नल स्टोरेज होगा। प्रोसेसर Snapdragon 710 का होगा।

कीमत 

इसकी कीमत 1,500 डॉलर(करीब 1 लाख रुपये) रखी गई है। इसे वाइट, ब्लैक और गोल्ड कलर्स में लॉन्च किया जा जाएगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

इन 7 देशों ने चौतरफा दुश्मनों से घिरे दोस्त इजराइल का साथ बीच मझधार में छोड़ा । Israel Iran Conflict
नवरात्र में भूलकर भी न करें ये 5 काम, जानें किन-किन चीजों का रखना चाहिए ध्यान । Navratri 2024
इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर
हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद 7 दिन में ही पैदा हो गए 100 'नसरल्लाह' । Nasrallah
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts