Jio के इस 'ऑल इन वन' प्लान से आप कर सकेंगे फ्री कॉलिंग, हर दिन मिलेगा 2GB डेटा

हाल ही में अदर नेटवर्क पर IUC चार्ज लगाने का एलान करने के बाद Reliance Jio ने तीन नए अनलिमिटेड प्लान लॉन्च कर दिए हैं। जिन्हें All in one प्लान का नाम दिया है। NonJio यूजर्स पर कॉलिंग के लिए पैसे लेने की घोषणा करने के बाद कंपनी ने कुछ IUC Top Ups भी लॉन्च किए थे।

Asianet News Hindi | Published : Oct 22, 2019 4:29 AM IST / Updated: Oct 22 2019, 10:07 AM IST

नई दिल्ली. हाल ही में अदर नेटवर्क पर IUC चार्ज लगाने का एलान करने के बाद Reliance Jio ने तीन नए अनलिमिटेड प्लान लॉन्च कर दिए हैं। जिन्हें All in one प्लान का नाम दिया है। NonJio यूजर्स पर कॉलिंग के लिए पैसे लेने की घोषणा करने के बाद कंपनी ने कुछ IUC Top Ups भी लॉन्च किए थे। लेकिन अब कंपनी ने कहा है कि इसे सिंपल करते हुए तीन नए प्लान लाए जा रहे हैं। इन तीनों नए प्लान के साथ आपको ज्यादा डेटा दिया जाएगा और अनलिमिटेड नॉन जियो कॉलिंग भी होगी। लेकिन यह पहले की तरह अनलिमिटेड कॉलिंग नहीं होगी, लेकिन इन पैक्स में महीने भर के लिए 1000 मिनट ही नॉन जियो यूजर्स को कॉल कर पाएंगे। इसे अनलिमिटेड के साथ FUP लगाना भी कहते हैं।

222 रुपए में मिल रहा यह प्लान
222 रुपए के इस प्लान में आपको 28 दिन की वैलिडिटी मिलेगी। जिसमें ग्राहक जियो से जियो फ्री कॉलिंग कर सकेगा। साथ ही 2GB डेटा हर दिन मिलेगा। लेकिन जियो से दूसरे नेटवर्क पर 1000 मिनट ही कॉल कर सकते हैं।

Latest Videos

333 रुपए के प्लान में खास
333 रुपए के इस प्लान में आपको दो महीने की वैलिडिटी मिलेगी। साथ ही हर दिन 2GB डेटा भी मिलेगा। इस प्लान में भी जियो टू जियो फ्री कॉलिंग रहेगी। जियो टू नॉन जियो हर महीने 1000 मिनट मिलेंगे।

444 रुपए के प्लान में खास
444 रुपए के प्लान की वैलिडिटी तीन महीने की होगी और हर दिन 2GB डेटा मिलेगा। इस प्लान में भी जियो टू जियो फ्री कॉलिंग होगी, जबकि नॉन जियो के लिए हर महीने 1000 मिनट दिए जाएंगे।

कंपनी का एलान
कंपनी ने कहा है कि इन प्लान के तहत एसएमस और ऐप्स की सब्सक्रिप्शन दी जाएगी। जियो के मौजूदा प्लान स इन नए प्लान की तुलना करें तो इस प्लान में डेटा ज्यादा मिलता है। कंपनी ने कहा है कि इस प्लान से आप 80 रुपए बचा सकते हैं, क्योंकि अलग से IUC Top Ups के लिए आपको पैसे देने होते और 1000 मिनट के 80 रुपये तक खर्च करते। 

फिर भी कराना होगा IUC टॉप अप
तीनों पैक का मकसद ये है कि यूजर्स के लिए IUC Top Ups इसी में एक तरह से ऐड कर दिए गए हैं और डेटा बढ़ा दिया गया है। हालांकि नोट करने वाली बात ये है कि अगर इन प्लान के तहत महीने भर में आप 1000 मिनट से ज्यादा नॉन जियो कॉलिंग करते हैं तो आपको फिर से IUC टॉप अप कराना ही होगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

उत्तराखंड: 200 फीट खाई में समा गई बारातियों की बस, तिनकों की तरह बिखरीं लाशें
10 साल की बच्ची का किडनैप के बाद रेप-मर्डर, फिर दहल उठा ममता बनर्जी का पं. बंगाल
हजारों समर्थकों के सामने ईरानी नेता खामेनेई ने खाई कसम, कहा- अब इजरायल खत्म
Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।