बिना Debit Card के भी निकाल सकते हैं कैश.. ये हैं आसान टिप्स

एटीएम मशीन के पास पहुंच गए और कार्ड लाना भूल गए हैं, तो चिंता की बात नहीं है। आप अपने यूपीआई आईडी से भी कैश निकाल सकते हैं। 

rohan salodkar | Published : May 17, 2022 11:07 AM IST

नई दिल्लीः कभी ऐसा हुआ है कि आप एटीएम मशीन के पास पहुंचे आपको पता चला हो कि आप कार्ड ही लाना भूल गए हैं। ऐसे में आपका पारा सातवें आसमान पर पहुंच जाता होगा। लेट होने की टेंशन अलग। अब चिंता मत कीजिए। बिना कार्ड के कैश निकालने का तरीका हम आपको बता रहे हैं। कार्ड भूल गए हैं, तो ठीक, लेकिन फोन साथ में होना जरूरी है। फोन पर यूपीआई एप भी होना जरूरी है। अब आप यूपीआई से डिजिटली रुपए की लेनदेन के साथ कैशन भी निकाल सकते हैं। इसके लिए कुछ वक्त पहले NCR कॉरपोरेशन ने ऐलान किया था कि ATM मशीनों को अपग्रेड किया जा रहा है। 

UPI एप से कैश निकालने का तरीका
चलिए हम आपको डिटेल में बताते हैं कि कैसे आप बिना कार्ड के रुपये निकाल सकते हैं। इस सर्विस को यूज करने के लिए बैंक में भी UPI सर्विस होना जरूरी है। आपको एटीएम मशीन में विथड्रॉ कैश (Withdraw Cash) के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा। उसके बाद ATM में UPI का ऑप्शन दिखेगा। इसको सेलेक्ट करने के बाद ATM स्क्रीन पर QR code दिखेगा। अब आप अपने यूपीआई एप से क्यूआर कोड स्कैन कर लें। अब जितने रुपए चाहिए, उसे फीड करें। UPI से रुपए निकालने की लिमिट 5000 रुपए रखी गई है। इसेक बाद आपको प्रोसीड पर क्लिक करना होगा। उसके बाद एटीएम से रुपए निकल आएंगे। 

RBI ने दी सुविधा
आपको जानकारी दें कि आरबीआई ने इसको लेकर गंभीर कदम उठाने की बात कही थी। क्योंकि कई बार ऐसा हो जाता है कि लोग अपना एटीएम कार्ड लाना ही भूल जाते हैं। ऐसे में लोगों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े, इसलिए ऐसा किया गया। आरबीआी ने यूपीआई एप टू विथड्रॉ कैश में जानकारी दी थी कि अब रुपए निकालना आसान होगा। ऐसे में अब NCR Corporation ने कई जगहों पर एटीएम में यूपीआई इनेबल कर दिया है। बता दें कि NCR corporation बैंको के लिए सॉफ्टवेयर सुविधाओं को मुहैया कराता है। इस सुविधा को लेकर यूजर्स ने सवाल भी उठाया था कि क्या एटीएम कार्ड का जमाना नहीं रहेगा। इस पर आरबीआी ने अपने वेबसाइट पर दिया है कि UPI से रुपए निकालना एक इमरजेंसी सेवा की तरह है। जबकि कार्ड को परमानेंट रूप में देखा जाता है। 

Share this article
click me!