
नई दिल्ली: पहले के समय में ईपीएफ (EPF) से पैसा निकालना कठिन काम हुआ करता है, लेकिन अब आप अब घर बैठे ईपीएफ का पैसा निकाल सकते हैं। इसके लिए आपको उमंग ऐप डाउनलोड करना होगा। इसके जरिए आप आसानी से पीएफ का पैसा निकाल सकते हैं। सरकार ने 2017 में उमंग ऐप लॉन्च किया था। आइए हम आपको बताते हैं कि किस तरह से उमंग ऐप से अपना पैसा निकाल सकते हैं।
Umang App के जरिए इस तरह पैसे के लिए करें क्लेम
इस ऐप के जरिए आप पीएफ का ब्योरा आसानी से चेक कर सकते हैं, इसके अलाव आप पासबुक को भी डाउनलोड कर सकते हैं।
कैसे करें डाउनलोड
उमंग ऐप को गूगल प्ले स्टोर (एंड्रॉयड यूजर) और आईओएस ऐप स्टोर (आईपोन यूजर) से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा आप 9718397183 पर मिस्ड कॉल करके भी इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं, दरअसल मिस्ड कॉल करने पर आपको एक लिंक प्राप्त होता है, जिससे आप आसानी से इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
क्या है उमंग ऐप
भारत सरकार ने इस ऐप को 2017 में लॉन्च किया था। यह ऐप इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (Ministry of Electronics and Information Technology ) ने बनाया। ऐप को आप iOS और एंड्रॉयड दोनों जगहों से डाउनलोड कर सकते हैं। यह ऐप कई तरह की सेवाएं प्रदान करता है। इस ऐप के जरिये आप कर्मचारी भविष्य निधि (EPF), पैन, आधार, डिजिलॉकर, गैस बुकिंग, मोबाइल और इलेक्ट्रिसिटी बिल पेमेंट इत्यादि जैसी सुविधाओं फायदा उठा सकते हैं। सरकारी और गैर-सरकारी क्षेत्रों में काम करने वाले अधिकांश कर्मचारियों का पीएफ अकाउंट होता है। जॉब करते समय कर्मचारियों की सैलरी का कुछ अंश उनके पीएफ अकाउंट में क्रेडिट कर दिया जाता है।
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News