
बिजनेस डेस्क। भारत में रोजगार के लिए महिलाएं पहली पसंद बनती जा रही हैं। पुरुषों के मुकाबले महिलाओं को ज्यादा रोजगार मिल रहा है। इंडिया स्किल्स रिपोर्ट 2021 (Skills Report 2021) में इसका खुलासा हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक. पिछले साल की तुलना में कॉलेजों में एडमिशन लेने वाली महिलाओं की संख्या बढ़ी है। इस रिपोर्ट में करीब 65,000 कैंडिडेट्स का आकलन किया गया है।महाराष्ट्र, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश में महिलाओं को सबसे ज्यादा रोजगार मिला है। ये तीनों राज्य महिलाओं को रोजगार देने में सबसे आगे हैं। इसमें चौथे स्थान पर कर्नाटक और उसके बाद आंध्र प्रदेश का स्थान रहा। रिपोर्ट में कहा गया है कि बेंगलुरु सबसे पसंदीदा शहरों में से एक है।
ये राज्य हैं आगे
राजस्थान और पश्चिम बंगाल रोजगार से जुड़ी प्रतिभाओं के मामले में शीर्ष 10 राज्यों में हैं। वहीं, ये राज्य कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, दिल्ली, तेलंगाना और गुजरात से नीचे हैं। हरियाणा कौशल विकास से जुड़े कई कार्यक्रम चलाए जाने के बावजूद इस लिस्ट में फिर से स्थान नहीं बना सका।
किसने तैयार की रिपोर्ट
यह रिपोर्ट व्हीबॉक्स (Wheebox) ने सीआईआई (CII),एआईसीटीई (AICTE), एआईयू (AIU) और यूएनडीपी (UNDP) के साथ मिल कर तैयार की है। इस रिपोर्ट से पता चला है कि 46 फीसदी युवाओं को उच्च रोजगार के योग्य माना गया है। यह पिछले वर्षों की तुलना में काफी कम है। इससे यह पता चला है कि शिक्षा में कौशल विकास की कमी है।
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News