Sri Lanka Crisis: श्रीलंका के लिए बड़ी खबर, वर्ल्ड बैंक करने जा रहा है मदद

Published : May 30, 2022, 04:36 PM IST
Sri Lanka Crisis: श्रीलंका के लिए बड़ी खबर, वर्ल्ड बैंक करने जा रहा है मदद

सार

विश्व बैंक श्रीलंका को 70 करोड़ डॉलर की राशि की मदद करने जा रहा है। एक रिपोर्ट के अनुसार विश्व बैंक ने यह मंशा जताई है कि जब तक श्रीलंका को कोई दीर्घकालीक मदद नहीं मिल जाती, तब तक फिलहाल विश्व बैंक मदद करेगा। 

नई दिल्लीः विश्व बैंक (World Bank) ने गहरे आर्थिक संकट से गुजर रहे श्रीलंका (Sri Lanka Crisis) को 70 करोड़ डॉलर की राशि जारी करने की मंशा जताई है। मौजूदा कर्जों को ही नए मद में आवंटित करने से श्रीलंका को थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। श्रीलंका के एक न्यूज वेबसाइट के अनुसार, विश्व बैंक के श्रीलंका प्रमुख चियो कांडा ने पिछले हफ्ते विदेश मंत्री जी एल पेइरिस से मुलाकात के दौरान यह आश्वासन दिया था। उन्होंने कहा कि विश्व बैंक पहले से स्वीकृत परियोजनाओं की राशि पुनर्नियोजित कर जारी करेगा। 

बैंकों के साथ मिलकर काम करेगा विश्व बैंक
विदेश मंत्रालय के हवाले से प्रकाशित इस रिपोर्ट के मुताबिक, कांडा ने पेइरिस को आश्वासन दिया है कि विश्व बैंक इस बारे में एशियाई विकास बैंक (एडीबी), एशियाई अवसरंचना निवेश बैंक (एआईआईबी) एवं संयुक्त राष्ट्र कार्यालय के साथ मिलकर काम करेगा। इस दौरान श्रीलंकाई विदेश मंत्री ने कांडा से यह मांग की कि अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) से दीर्घकालिक मदद नहीं मिलने तक विश्व बैंक से मदद मुहैया कराई जाए। इस पर कांडा ने कहा कि आने वाले महीनों में श्रीलंका को 70 करोड़ डॉलर दिए जाएंगे। 

विदेशी मुद्रा के गहरे संकट और उच्च मुद्रास्फीति के दौर से गुजर रहे श्रीलंका ने आईएमएफ से राहत पैकेज देने का अनुरोध किया हुआ है। आईएमएफ ने भी इस दिशा में सकारात्मक संकेत दिए हैं। 

PREV

Recommended Stories

डॉलर के मुकाबले रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर, NRI के लिए पैसे भेजने का बेस्ट टाइम?
8वां वेतन आयोग कब लागू होगा? जानें सरकार की तरफ से लेटेस्ट अपडेट