अजीबोगरीब है ये स्कूटी, आगे एक की जगह दो पहिया, और भी बहुत कुछ हैं खास बातें

यामाहा ने जारी किया Tricity300 का पहला लुक। इस मॉडल को खास शहरी यातायात को ध्यान में रख कर बनाया गया है। इस स्कूटर के दो पहिये फ्रंट में है और एक पहिया पीछे लगाया गया है। यामाहा ने अभी इसकी कीमत पर से पर्दा नही उठाया है।  

टोक्यो. आपने तीन पहिये वाला गाड़ी जरुर देखा होगा लेकिन इस बार यामाहा ने कुछ नया किया है। दूनिया भर में यामाहा अपनी यूनिक डिजाइन वाली बाइक बनाने के लिए फेमस है। हाल ही में कंपनी ने इस मॉडल को टोक्यो के मोटर शो 2019 में लांच कर अपनी आने वाली नये तीन पहिये वाले Tricity300 का पहला लुक जारी किया। 

Latest Videos

जिसमें स्कूटर के तीन पहिये तो दिखाई दे रहे हैं, लेकिन पारंपरिक रुप में नही। जी हां, इस स्कूटर के दो पहिये फ्रंट में है और एक पहिया पीछे है। इस स्कूटर की सवारी करने पर आप भीड़ से अलग तो दिखेंगे ही साथ में आपको कंफर्ट का अनोखा अनुभव होने वाला है। इस मॉडल को खास शहरी यातायात को ध्यान में रखकर बनाया गया है।  करीब 240 kg वजन वाला Tricity300 स्कूटर फिलहाल भारत में लांच नही होगा। Tricity300 को कंपनी अभी फिलहाल यूरोप में लांच करने वाला है। यामाहा इटली के मिलान शहर में होने वाले EICMA शो में Tricity300 के प्राइस और फीचर की घोषणा कर सकती है।

Share this article
click me!

Latest Videos

UP By Election Exit Poll: उपचुनाव में कितनी सीटें जीत रहे अखिलेश यादव, कहां चला योगी का मैजिक
महाराष्ट्र-झारखंड में किसकी बनेगी सरकार, चौंका रहे एग्जिट पोल। Maharashtra Jharkhand Exit Poll
दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
'कुंभकरण बड़ा टेक्नोक्रेट था' वायरल हुआ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का भाषण #Shorts