अजीबोगरीब है ये स्कूटी, आगे एक की जगह दो पहिया, और भी बहुत कुछ हैं खास बातें

Published : Oct 29, 2019, 06:59 PM ISTUpdated : Oct 29, 2019, 07:20 PM IST
अजीबोगरीब है ये स्कूटी, आगे एक की जगह दो पहिया, और भी बहुत कुछ हैं खास बातें

सार

यामाहा ने जारी किया Tricity300 का पहला लुक। इस मॉडल को खास शहरी यातायात को ध्यान में रख कर बनाया गया है। इस स्कूटर के दो पहिये फ्रंट में है और एक पहिया पीछे लगाया गया है। यामाहा ने अभी इसकी कीमत पर से पर्दा नही उठाया है।  

टोक्यो. आपने तीन पहिये वाला गाड़ी जरुर देखा होगा लेकिन इस बार यामाहा ने कुछ नया किया है। दूनिया भर में यामाहा अपनी यूनिक डिजाइन वाली बाइक बनाने के लिए फेमस है। हाल ही में कंपनी ने इस मॉडल को टोक्यो के मोटर शो 2019 में लांच कर अपनी आने वाली नये तीन पहिये वाले Tricity300 का पहला लुक जारी किया। 

जिसमें स्कूटर के तीन पहिये तो दिखाई दे रहे हैं, लेकिन पारंपरिक रुप में नही। जी हां, इस स्कूटर के दो पहिये फ्रंट में है और एक पहिया पीछे है। इस स्कूटर की सवारी करने पर आप भीड़ से अलग तो दिखेंगे ही साथ में आपको कंफर्ट का अनोखा अनुभव होने वाला है। इस मॉडल को खास शहरी यातायात को ध्यान में रखकर बनाया गया है।  करीब 240 kg वजन वाला Tricity300 स्कूटर फिलहाल भारत में लांच नही होगा। Tricity300 को कंपनी अभी फिलहाल यूरोप में लांच करने वाला है। यामाहा इटली के मिलान शहर में होने वाले EICMA शो में Tricity300 के प्राइस और फीचर की घोषणा कर सकती है।

PREV

Recommended Stories

8वां वेतन आयोग कब लागू होगा? जानें सरकार की तरफ से लेटेस्ट अपडेट
तत्काल टिकट कंफर्म नहीं हुआ? घबराएं नहीं, ऐसे करें उसी दिन बुकिंग