Yes बैंक मामला: ED के सामने पेश हुए जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल और एसेल ग्रुप के सुभाष चंद्रा

जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल और एसेल ग्रुप के सुभाष चंद्रा शनिवार को यस बैंक के प्रवर्तक राणा कपूर और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ धन शोधन मामले की जांच के संबंध में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश हुए

Asianet News Hindi | Published : Mar 21, 2020 1:18 PM IST

मुंबई: जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल और एसेल ग्रुप के सुभाष चंद्रा शनिवार को यस बैंक के प्रवर्तक राणा कपूर और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ धन शोधन मामले की जांच के संबंध में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश हुए।

अधिकारियों ने बताया कि धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत गोयल और सुभाष चंद्रा के बयान को दर्ज किया गया।

इतने करोड़ है बकाया

जेट एयरवेज पर संकटग्रस्त यस बैंक का लगभग 550 करोड़ रुपये बकाया है। इससे पहले जांच एजेंसी ने गोयल को पहली बार 18 मार्च को बुलाया था, लेकिन वह उस दिन एक रिश्तेदार की बीमारी का हवाला देकर नहीं आए। इसके बाद उन्हें शनिवार को तलब किया गया था। इसी तरह राज्यसभा की करवाई का हवाला देते हुए एसेल ग्रुप के सुभाष चंद्रा भी ईडी में नहीं पेश हुए थे। एस्सेल समूह पर यस बैंक का लगभग 8,400 करोड़ रुपये बकाया है।

अनिल अंबानी से भी हो चुकी हैं पूछताछ

ईडी ने बृहस्पिवार को जांच के सिलसिले में रिलायंस समूह के चेयरमैन अनिल अंबानी से करीब नौ घंटे पूछताछ की। ईडी ने अंबानी से 30 मार्च को फिर पेश होने को कहा है। अधिकारियों ने कहा कि 60 साल के अंबानी का बयान मनी लांड्रिंग निरेधक कानून (पीएमएलए) के तहत रिकार्ड किया गया है। बताया जाता है कि अंबानी की नौ समूह कंपनियों ने यस बैंक से लगभग 12,800 करोड़ रुपये का ऋण लिया था, जिसकी कथित तौर पर वापसी नहीं हो रही है।

ईडी ने राणा कपूर और उसके परिवार के सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है। इस महीने की शुरुआत में यस बैंक के नकदी संकट में फंसने पर रिजर्व बैंक ने उसके कामकाज पर रोक लगा दी थी।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)
 

Share this article
click me!