यस बैंक पर कैबिनेट का बड़ा फैसला; SBI बनेगा संकटमोचक, ICICI बैंक भी करेगा निवेश

आर्थिक संकट से जूझ रहे यस बैंक के लिए बड़ी खुशखबरी बैंक को संकट से उबारने के लिए ड्राफ्ट रेजॉल्यूशन स्कीम को मोदी कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है मंत्रिमंडल ने यस बैंक के लिये आरबीआई की पुनर्गठन योजना को मंजूरी दी भारतीय स्टेट बैंक

मुंबई: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने शुक्रवार को यस बैंक की पुनर्गठन योजना को मंजूरी दे दी। रिजर्व बैंक द्वारा प्रस्तावित इस योजना के तहत भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) यस बैंक की 49 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि मंत्रिमंडल ने रिजर्व बैंक द्वारा सुझायी गयी यस बैंक की पुनर्गठन योजना को मंजूरी दे दी है।

एसबीआई के लिये यस बैंक में 26 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी के लिये तीन साल की बंधक अवधि होगी। इसी प्रकार अन्य निवेशकों के मामले में 75 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी के लिये भी इतने ही समय की बंधक अवधि होगी। यस बैंक पर लगी रोक को पुनर्गठन योजना अधिसूचित होने के तीन दिन के भीतर हटा लिया जाएगा, निदेशक मंडल का गठन सात दिन के भीतर हो जाएगा।

Latest Videos

7,250 करोड़ लगाने की मंजूरी

इस प्‍लान के मुताबिक स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी एसबीआई ने यस बैंक में 49 फीसदी हिस्‍सेदारी खरीदने में द‍िलचस्‍पी द‍िखाई है। इससे पहले, गुरुवार को भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने बताया कि यस बैंक में 7,250 करोड़ रुपये लगाने की मंजूरी मिल गई है। एसबीआई ने बीएसई को बताया, ‘‘केंद्रीय बोर्ड की कार्यकारी समिति की 11 मार्च को हुई बैठक में 10 रुपये प्रति शेयर की दर से यस बैंक के 725 करोड़ शेयर खरीदने को मंजूरी दी गई। अभी इस सौदे को नियामकीय मंजूरियां मिलनी बाकी हैं।’’

शेयर में तेजी की उम्‍मीद

इस खबर की वजह से यस बैंक के शेयर में तेजी की उम्‍मीद की जा रही है। बता दें कि बीते गुरुवार को यस बैंक के दो दिनों की तेजी पर ब्रेक लग गया और यह 13.02 फीसदी लुढ़क कर 25.05 रुपये पर बंद हुआ। इससे पहले दो दिनों तक यस बैंक के शेयर में 70 फीसदी से अधिक की तेजी दर्ज की गई थी।

इन दो दिनों में यस बैंक के शेयर 70 फीसदी से अधिक चढ़ गए थे। बुधवार को शेयर 28 फीसदी बढ़त के साथ बंद हुए जबकि सोमवार को बैंक के शेयर में 31।17 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। वहीं मंगलवार को होली के अवसर पर बाजार में कारोबार नहीं हुआ। बता दें कि 14 मार्च यानी शनिवार को यस बैंक के तीसरी तिमाही नतीजे आने वाले हैं।

आईसीआईसीआई बैंक यस बैंक में 1,000 करोड़ रुपये निवेश करेगा

आईसीआईसीआई बैंक ने शुक्रवार को कहा कि उसके निदेशक मंडल ने यस बैंक में 1,000 करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी दे दी। बैंक ने शेयर बाजारों को दी सूचना में कहा, ‘‘इस निवेश से आईसीआईसीआई बैंक की यस बैंक में हिस्सेदारी पांच प्रतिशत से अधिक हो जायेगी।’’

Share this article
click me!

Latest Videos

'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
'स्टार कैंपेनर का स्वागत है' झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जोश हाई, शेयर की फोटोज
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal