इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस ने कहा, Yes Bank पर उसके बांड के 662 करोड़ रुपये हैं बकाया

कंपनी ने शेयर बाजार को बताया, “हम बताना चाहते हैं कि यस बैंक पर अतिरिक्त टियर वन (एटी-1) बांड के रूप में इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनैंस के 662 करोड़ रुपये बकाया हैं।” 

Asianet News Hindi | Published : Mar 8, 2020 12:20 PM IST

नई दिल्ली। इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनैंस कंपनी ने रविवार को कहा कि यस बैंक के पास बांड के रूप में कंपनी के 662 करोड़ रुपये हैं और उस पर बैंक का कोई सावधि ऋण बकाया नहीं है।

कंपनी ने शेयर बाजार को बताया, “हम बताना चाहते हैं कि यस बैंक पर अतिरिक्त टियर वन (एटी-1) बांड के रूप में इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनैंस के 662 करोड़ रुपये बकाया हैं।” 

Latest Videos

इंडियाबुल्स ने किया था ऐसा निवेश 
इंडियाबुल्स ने बताया कि 20,000 करोड़ रुपये से अधिक की नकद कोष के प्रबंधन के तहत उसने 2017 में यस बैंक के एटी-1 बांड में निवेश किया गया था, जब बैंक की बाजार हैसियत 10 अरब डॉलर से अधिक की थी।

कंपनी ने क्या कहा? 
कंपनी ने कहा, “इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनैंस पर इस बैंक का कोई भी सावधि ऋण बकाया नहीं है।” इस गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी ने कहा कि इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनैंस के प्रवर्तक समीर गहलोत, या उसकी किसी कंपनी या उनके परिवार के सदस्यों की किसी कंपनी पर यस बैंक का कोई भी कर्ज बकाया नहीं है।

(ये खबर न्यूज एजेंसी पीटीआई/भाषा की है। हिन्दी एशियानेट न्यूज ने सिर्फ हेडिंग में बदलाव किया है।) 

Share this article
click me!

Latest Videos

राजनीति से संन्यास लेने जा रहे हैं शरद पवार! दे दिया ये बड़ा संकेत
LIVE: प्रियंका गांधी ने कलपेट्टा के मुत्तिल में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित किया।
Rahul Gandhi LIVE : तेलंगाना में जाति जनगणना पर राज्य स्तरीय परामर्श को सम्बोधन
आजादी के बाद से कांग्रेस ने अपनी राजनीति झूठ और धोखे पर बनाई है: पीएम मोदी
LIVE: पीएम मोदी ने गुजरात में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में भाग लिया