'40 रुपए में पेट्रोल' पर पूछा सवाल तो भड़के योगगुरू बाबा रामदेव, कहा- 'चुप रहो, वर्ना अच्छा नहीं होगा'

योग गुरु ने 2014 के एक टेलीविजन इंटरव्यू के दौरान कहा था कि मेरे पास एक अध्ययन है जो कहता है कि पेट्रोल की मूल कीमत केवल 35 रुपए है, जिस पर 50 फीसदी टैक्स कर लगाया जाता है।

Saurabh Sharma | Published : Mar 31, 2022 4:16 AM IST

बिजनेस डेस्क। 22 मार्च से पेट्रोल और डीजल की कीमत में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमत में इस साल 6.40 रुपए प्रति लीटर का इजाफा हो चुका है। इसी बीच योग गुरु बाबा रामदेव का एक वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें वो एक रिपोर्टर पर गुस्सा होते हुए दिखाई दे रहे हैं। वास्तव में रिपोर्टर ने उनसे करीब 8 से 9 साल पुराने उनके पुराने बयान पर सवाल किया था, जिसमें उन्होंने कहा था अगर 2014 के चुनावों में सत्ता परिवर्तन होता है तो पेट्रोल की कीमत 40 रुपए तक आ जाएगी। उनका आश्वासन था कि अगर लोगों ने सत्ताधारी पार्टी को वोट नहीं किया तो पेट्रोल और एलपीजी की लागत कम हो जाएगी।

एक इंटरव्यू में दिया था यह बयान
योग गुरु ने 2014 के एक टेलीविजन इंटरव्यू के दौरान कहा था कि मेरे पास एक अध्ययन है जो कहता है कि पेट्रोल की मूल कीमत केवल 35 रुपए है, जिस पर 50 फीसदी टैक्स कर लगाया जाता है। अगर 50 फीसदी की जगह टैक्स एक फीसदी हो जाएगा तो यह व्यवहारिक होगा। इतना अर्थशास्त्र तो हमें भी पढ़ रखा है। उन्होंने साक्षात्कार में कहा था कि [यदि करों को 50 फीसदी से घटाकर 1 फीसदी कर दिया जाता है, (ईंधन की कीमत में कमी आना तय है)। मैंने इतना अर्थशास्त्र का अध्ययन किया है। पतंजलि आयुर्वेद के को- फाउंडर का कहना था कि प्रमुख अर्थशास्त्री देश की अर्थव्यवस्था को नहीं चलाते हैं। "वे वाशिंगटन की आम सहमति [विकासशील देशों के लिए आर्थिक नीति की सिफारिशों का एक सेट], सेंसेक्स और एफडीआई के गुलाम हैं।

Latest Videos

 

 

ताजा वीडियो हुआ वायरल
वायरल हो रहे ताजा वीडियो में रामदेव रिपोर्टर के सवाल पर कहते हुए नजर आ रहे हैं कि ऐसे सवाल मत पूछो। क्या मैं एक ठेकेदार हूं कि जो कुछ तुम पूछोगे मुझे उसका जवाब देना होगा? मैंने वह बयान दिया था और अब मैं नहीं देता। जो तुम कर सकतो हो वो करो।" रामदेव ने रिपोर्टर को धमकाते हुए कहा कि अगर वह इस तरह के सवाल दोबारा पूछेंगे तो यह उनके लिए अच्छा नहीं होगा। यह विवाद पिछले 10 दिनों में ईंधन की कीमतों में भारी वृद्धि के बीच आया है।

यह भी पढ़ेंः- Petrol And Diesel Price Today : राजधानी दिल्ली में 102 रुपए के करीब पहुंचा पेट्रोल, डीजल 93 रुपए के पार

पेट्रोल और कीमत में जबरदस्त इजाफा
आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमत में जबरदस्त इजाफा देखने को मिला हैै। पहले बात पेट्रोल की करें तो राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में 80 पैसे, मुंबई में 84 पैसे, चेन्नई में 76 पैसे और कोलकाता में 80 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है। जिसके बाद चारों महानगरों में पेट्रोल के दाम क्रमश: 101.81 रुपए, 116.72 रुपए, 107.45 रुपए और 111.35 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। वहीं डीजल की बात करें तो दिल्ली में डीजल की कीमत में 80 पैसे, मुंबई में 84 पैसे, चेन्नई में 76 पैसे और कोलकाता में 80 पैसे प्रति लीटर का इजाफा देखने को मिला है। जिसके बाद चारों महानगरों में डीजल के दाम क्रमश: 93.07 रुपए, 100.94 रुपए, 97.52 रुपए और 96.22 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Bulldozer Action पर Asaduddin Owaisi ने BJP को जमकर धोया
कार से हो सकता हैं कैंसर! 99% गाड़ियों में है खतरा
चंद्रयान-मंगलयान के बाद अंतरिक्ष में भारत की नई उड़ान, जानें अगला मिशन । Venus Orbiter Mission
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता