
बिजनेस डेस्क। आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने घर बैठे बैंक में खाता खुलवाने की सुविधा शुरू की है। इस प्रॉसेस में बायोमीट्रक वेरिफिकेशन की कोई जरूरत नहीं होती। खाता खोलने के लिए बैंक में वीडियो केवाईसी की प्रक्रिया अपनाई जाती है। बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक ने जनवरी में वीडियो केवाईसी प्रक्रिया को मंजूरी दी थी। अकाउंट खोलने की यह प्रक्रिया पूरी तरह पेपरलेस है।
कोरोना संकट में है काफी सुविधाजनक
कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए बैंक अकाउंट खुलवाने का यह तरीका काफी सुविधाजनक है। आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के रिटेल लायबिलिटीज प्रमुख अमित कुमार का कहना है कि अब घर बैठे आसानी से ऑनलाइन खाता खोला जा सकता है। वीडियो केवाईसी के जरिए खाता खुलवाना बहुत आसान हो गया है। उन्होंने कहा कि अब ज्यादा बैंक इसी प्रक्रिया को अपना रहे हैं।
7 फीसदी ब्याज दे रहा है बैंक
खास बात यह है कि आईडीएफसी फर्स्ट बैंक बचत खाता खुलवाने पर 7 फीसदी ब्याज दे रहा है। यह दूसरे बैंकों के मुकाबले ज्यादा है। आम तौर पर बैंक बचत खाते पर 3 से 4 फीसदी ब्याज देते हैं। दरअसल, कोरोना महामारी की वजह से दूसरे क्षेत्रों के साथ ही बैंकिंग सेक्टर में भी कई तरह के बदलाव आ रहे हैं। कस्टमर भी अब डिजिटल और मोबाइल बैंकिंग को ज्यादा तरजीह दे रहे हैं। ज्यादातर बैंकों के प्रबंधकों और आर्थिक विशेषज्ञों का कहना है कि आज के समय में बैंकों के साथ ही कस्टमर भी डिजिटल और मोबाइल बैंकिंग को ज्यादा तरजीह दे रहे हैं। आने वाले दिनों में यह ट्रेंड और भी बढ़ता जाएगा।
किसी ने किया शॉक्ड तो किसी ने रोंगटे खड़े कर दिया...क्लिक करके देखें ऐसे ही वीडियो...
कांच तोड़ चलती कार में कछुआ ने किया अटैक, देखें चौंकाने वाला वीडियो
अपने बेटे को मुसीबत में नहीं देख पाई ये मां, लगा दी जान ताकि बच पाए कलेजा का टुकड़ा
समुद्र किनारे बहती हुई आई 40 फीट के 'दानव' की लाश, हटाने में छूटे पसीने
जन्म के तुरंत बाद मिट्टी में दफनाया जिंदा नवजात, रोने की आवाज से मिली जिंदगी
कोरोना के कारण कोमा में चली गई थी प्रेग्नेंट महिला लेकिन...
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News