Zomato IPO में पैसा लगाने वालों के लिए बड़ी खबर, आज हो सकता है अलॉटमेंट, ऐसे पता करें शेयर मिला या नहीं

Zomato पिछले 13 सालों में 5,000 करोड़ रुपए से अधिक जुटाने वाले IPO में सबसे अधिक सब्सक्रिप्शन हुआ है। 14-16 जुलाई के दौरान 9,375 करोड़ रुपए के ऑफर को निवेशकों से शानदार रिस्पॉन्स मिला। शेयर को 38.25 गुना सब्सक्राइब किया गया। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 22, 2021 5:12 AM IST

नई दिल्ली. Zomato IPO को बेहतर रिस्पॉन्स मिला है। 16 जुलाई इनवेस्टर्स के लिए आखिरी तारीख थी। अब 22 जुलाई को Zomato IPO के शेयर अलॉटमेंट को आखिरी रूप देने की संभावना है। यानी किसे IPO में शेयर मिला और किसे नहीं, आज पता चल सकता है। ऐसे में अगर आप अपने एप्लीकेशन का स्टेटस जानना चाहते हैं तो उसके दो तरीके हैं।

पहला तरीका BSE website है। यहां  इश्यू टाइप फील्ड में इक्विटी चुनें। ड्रॉपडाउन मेनू से इश्यू का नाम (Zomato Limited)चुने। इसके बाद एप्लीकेशन नंबर और पेन नंबर डालना होगा। फिर सर्च बटन पर क्लिक करें। एप्लीकेशन का स्टेटस पता चल जाएगा।

Latest Videos

इसके अलावा एक और तरीका है। IPO register website पर जाएं। यहां जाकर कंपनी को चुने।  ड्रॉपडाउन मेनू से Zomato पर क्लिक करें। इसके बाद पेन, एप्लीकेशन नंबर, या  डीपी क्लाइंट आईडी या खाता संख्या/आईएफएससी का ऑप्शन चुनना होगा। इसके बाद सर्च ऑप्शन पर क्लिक करें। आपको पता चल जाएगा कि शेयर मिला या नहीं।

अलॉटमेंट को अंतिम रूप देने के बाद कंपनी 23 जुलाई को रिफंड की प्रक्रिया शुरू करेगी और इक्विटी शेयरों को 26 जुलाई के आसपास पैसा डीमैट खातों में जमा किया जाएगा। Zomato के शेयर 27 जुलाई से बीएसई और एनएसई पर लिस्टेड होंगे।

Zomato में हुआ अधिक सब्सक्रिप्शन
Zomato में पिछले 13 सालों में 5,000 करोड़ रुपए से अधिक जुटाने वाले IPO में सबसे अधिक सब्सक्रिप्शन हुआ है। 14-16 जुलाई के दौरान 9,375 करोड़ रुपए के ऑफर को निवेशकों से शानदार रिस्पॉन्स मिला। शेयर को 38.25 गुना सब्सक्राइब किया गया। 

Share this article
click me!

Latest Videos

अमित शाह की कौन सी बात बांग्लादेश को चुभ गई, भारत को दे डाली सलाह । Amit Shah । Bangladesh
CM Atishi के पहले ही आदेश पर एलजी ने दिया झटका, आखिर क्यों लौटा दी फाइल
दारोगा की घूस में निपट गए दीवानजी, घसीटते ले गई टीम #Shorts
गैस से क्रेडिट कार्ड तक...1 अक्टूबर से बदल जाएंगे 5 नियम । 1 October New Rule
कंगना ने फिर लिया किसानों से पंगा, हिमाचल से दिल्ली तक बवाल । Kangana Ranaut