AEEE 2023 : 18 नवंबर से रजिस्ट्रेशन, जानें योग्यता, आवेदन प्रॉसेस और अन्य डिटेल्स

एईईई में आवेदन करने वही छात्र कर सकते हैं जिन्होंने किसीमान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास की है। अगले साल 2023 में 12वीं बोर्ड की परीक्षा में शामिल होने जा रहे स्टूडेंट्स भी एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। एडमिशन के दौरान उन्हें अपना सर्टिफिकेट और डॉक्यूमेंट्स जमा करना होगा।

Asianet News Hindi | Published : Nov 17, 2022 1:59 PM IST / Updated: Nov 17 2022, 07:34 PM IST

करियर डेस्क : अमृता प्रवेश परीक्षा इंजीनियरिंग (AEEE 2023) का इंतजार खत्म हो गया है। 18 नवंबर, 2022 यानी शुक्रवार से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की शुरुआत होने जा रही है। अमृता विश्व विद्यापीठम में प्रवेश की इच्छुक और योग्य स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट amrita.edu पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस के साथ ही कैंडिडेट्स को एईईई आवेदन शुल्क का भुगतान भी करना होगा। आवेदन के दौरान एजुकेशनल क्वालिफिकेशन सर्टिफिकेट, पासपोर्ट साइज के फोटो, डेट ऑफ बर्थ, सिग्नेचल और अन्य डॉक्यूमेंट्स की कॉपी की आवश्यकता होगी।

AEEE 2023 कौन कर सकता है आवेदन
एईईई में आवेदन करने जा रहे कैंडिडेट्स को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना अनिवार्य है। अगले साल, 2023 में 12वीं बोर्ड की परीक्षा में शामिल होने जा रहे स्टूडेंट्स भी इसके लिए आवेदन कर सकते है। एडमिशन के दौरान उन्हें अपना सर्टिफिकेट जमा करना होगा। मैथ्य, फिजिक्स और केमेस्ट्री में 60 प्रतिशत अंक यानी फर्स्ट डिविजन पास होने वाले स्टूडेंट्स ही आवेदन कर सकेंगे। वहीं, ओवरऑल उनका पासिंग प्रतिशत 55 होना चाहिए। 

AEEE 2023 क्या है
AEEE परीक्षा पास करने वाले स्टूडेंट्स को अमृता यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग प्रोग्राम में ग्रेजुएशन करने का मौका मिलेगा। AEEE 2023 कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम (CBT) है। परीक्षा ढाई घंटे की होगी। फिजिक्स, केमेस्ट्री और मैथ्य के 100 प्रश्न पेपर में पूछे जाएंगे।

AEEE 2023 इस तरह करें आवेदन

इसे भी पढ़ें
SSC CHSL 2022 : एक गलती और 7 साल नहीं दे पाएंगे एग्जाम, जान लें सबसे अहम जानकारी

सोशल मीडिया से कमाई के टिप्स : अनलिमिटेड इनकम लेकिन जोखिम भी, क्रिएटिविटी सबसे इंपॉर्टेंट

Share this article
click me!