सार
SSC CHSL का नोटिफिकेशन अगले महीने दिसंबर में जारी किया जाएगा। इसके साथ ही आवेदन की शुरुआत भी हो जाएगी। टियर-1 एग्जाम अगले साल फरवरी, 2023 में आयोजित की जा सकती है। नोटिफिकेशन में 3 हफ्ते का वक्त बचा है।
करियर डेस्क : एसएससी (SSC) की तरफ से हर साल आयोजित की जाने वाली कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (CHSL) एग्जाम में 12वीं पास युवा बैठ सकते हैं। इस साल होने वाली परीक्षा का नोटिफिकेशन (SSC CHSL 2022 Notification) दिसंबर महीने में आ जाएगा। वैसे तो हर साल इस परीक्षा में 30 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स आवेदन करते हैं लेकिन इस साल यह संख्या 20 लाख से ज्यादा हो सकती है। इस परीक्षा को लेकर कई तरह के नियम जारी किए गए हैं। इन नियमों को तोड़ने पर 7 साल तक परीक्षा देने से बैन किया जा सकता है। आइए जानते हैं वह कौन सी गलती है जो आपको एसएससी सीएचसीएल से कई साल तक वंचित रख सकता है। तब तक यह भी हो सकता है कि आप ओवरएज हो जाए और कभी एग्जाम ही न पाएं...
एक गलती और नहीं दे सकेंगे एग्जाम
अगर आप एसएससी की इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो कुछ जानकारियां आपको जान लेनी चाहिए। जैसे- अगर कोई भी कैंडिडेट परीक्षा से जुड़ी कोई भी सामग्री परीक्षा केंद्र से बाहर ले जाता है या ले जाने का प्रयास करता है तो उसे 2 साल के लिए परीक्षा देने से बैन किया जा सकता है। वहीं, इस परीक्षा से जुड़े किसी भी टीचर, केंद्र परीक्षक, कक्ष परीक्षक या किसी अन्य कर्मचारी से मिसबिहैव करने वाले कैंडिडेट पर 3 साल का प्रतिबंध लग सकता है। इसके अलावा अगर उम्मीदवार इस परीक्षा को लेकर कोई झूठी अफवाह या खबर फैलाते हैं तो भी आप तीन साल तक परीक्षा से वंचित किए जा सकते हैं। वहीं, अगर कोई भी उम्मीदवार परीक्षा प्रश्न पत्र की फोटो खीचें या वीडियो बनाने या फिर उसे शेयर करता है तो उस पर 7 साल का प्रतिबंध लग सकता है। इसलिए इस तरह की गलती भूलकर भी न करें।
इस साल कब होगी परीक्षा
एसएससी की तरफ से जो नोटिफिकेशन जारी किया गया है, उसके अनुसार, इस साल 6 दिसंबर, 2022 को सीएचएसएल एग्जाम का नोटिफिकेशन जारी हो सकता है। इसके साथ ही आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत भी हो जाएगी। एसएससी की तरफ से पहले टियर की परीक्षा फरवरी, 2023 में आयोजित हो सकती है।
इसे भी पढ़ें
क्या आपको भी आती है यह भाषा : ग्रेजुएट के लिए कैबिनेट सचिवालय में जॉब, सैलरी 45 हजार
CTET क्रैक करने के 10 टिप्स : पहली बार में पास होंगे एग्जाम, बस करने होंगे ये काम