इस साल जून महीने में केंद्र सरकार की तरफ से अग्निपथ स्कीम की घोषणा की गई थी। इसके तहत आर्मी, एयरफोर्स और नेवी में अग्निवीरों की भर्ती की जाएगी। चार साल की नौकरी होगी। 17.5 साल से 23 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
करियर डेस्क : भारतीय सेना में अग्निपथ स्कीम (Agnipath Scheme) के तहत अग्निवीरों की भर्ती (Agniveer Recruitment 2022) हो रही है। रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defence) की तरफ से अग्निवीरों की सैलरी पैकेज को लेकर एक महत्वपूर्ण ऐलान किया गया है। रक्षा मंत्रालय की तरफ से जानकारी दी गई है कि अग्निवीरों की सैलरी के लिए 11 बैंकों से समझौता हुआ है। इन बैंकों के अकाउंट में ही अग्निवीर की सैलरी क्रेडिट की जाएगी। आइए जानते हैं इन बैंकों की पूरी लिस्ट और किस तरह अग्निवीर की सैलरी हर साल बढ़ेगी..
11 बैंकों में आएगी अग्निवीर की सैलरी
अग्निवीर को साल में 30 छुट्टी
अग्निपथ योजना में अग्निवीरों के सालभर में 30 छुट्टियां मिलेंगी। चार साल के लिए उन्हें तीनों विंग इंडियन आर्मी, एयरफोर्स और इंडियन नेवी में नियुक्ति मिलेगी। चार साल बाद वे रिटायर हो जाएंगे। बेहतर परफॉर्मेंस और स्किल के आधार पर 25 प्रतिशत अग्निवीरों को परमानेंट कर दिया जाएगा। जिन अग्निवीरों को स्थायी किया जाएगा, उन्हें बाकी जवानों की तरह ही पेंशन और सुविधाएं दी जाएंगी।
Agniveer Salary Structure
अग्निपथ योजना के तहत जो भी युवा अग्निवीर बनेंगे, उनकी मासिक सैलरी 30 हजार रुपए होगी। इसमें 9,000 रुपए सर्विस फंड के तौर पर काटे जाएंगे। दूसरे साल सैलरी में 3 हजार का इजाफा हो जाएगा और यह 33 हजार हो जाएगी। इसमें 9,900 रुपए काटे जाएंगे। इसके बाद तीसरे साल अग्निवीरों की सैलरी 36,500 रुपए हो जाएगी। तब 10,950 रुपए सर्विस फंड कटेंगे। आखिरी और चौथे साल सैलरी 40 हजार रुपए होगी और सर्विस फंड 12,000 रुपए कटेंगे। नौकरी के दौरान जो सर्विस फंड काटे जाएंगे, रिटायरमेंट के बाद एकमुश्त मिल जाएगा।
इसे भी पढ़ें
सुनहरा मौका : रेलवे में बिना परीक्षा नौकरी, 18 से 25 साल वाले करें आवेदन
UPTET या CTET कौन सा एग्जाम बेस्ट, समझें करियर के लिहाज किसे चुनना बेहतर