Success Story: अरे वाह! मां और बेटी ने एक साथ पाई सरकारी नौकरी, गांव में खबर सुन दंग रह गए लोग

मां-बेटी की नौकरी लगने से गांव में भी खुशी का माहौल है। माता रीता कुमारी ने बताया कि ये बेहद ही खुशी के पल हैं एक साथ दो सरकारी नोकरी लगने से पूरा परिवार भी खुश है।

Asianet News Hindi | Published : Mar 12, 2021 9:03 AM IST / Updated: Mar 12 2021, 03:10 PM IST

करियर डेस्क. हमारे समाज में महिलाओं की स्थिती अब धीरे-धीरे सुधर रही हैं। ऐसे में मौके मिलने पर महिलाएं भी लोगों को कार्यक्षेत्र में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर हैरान कर देती हैं। हिमाचल प्रदेश में एक मां-बेटी ने अद्भुत कामयाबी पाकर इतिहास रच दिया है। हमीरपुर जिले की नारा पंचायत के ज्याणा गांव में मां और बेटी की एक साथ सरकारी नौकरी लगी है। पूरे इलाके में जश्न का माहौल है।

हमीरपुर में रीता नाम की महिला की नियुक्ति शिक्षा विभाग में टीजीटी आर्ट्स के तौर पर हुई है। वहीं, उनकी बेटी शिवानी चौहान का चयन आईटीबीपी (ITBP) में हुआ है। शिवानी चौहान ने बीएससी की है और बीएड का अंतिम सेमेस्टर में पढ़ रही हैं।

मां बेटी के चयन से इलाके में खुशी की लहर

प्रदेश से सामान्य वर्ग के लिए एक ही पद था, जिस पर शिवानी की तैनाती हुई है। शिवानी ने प्रारंभिक शिक्षा आकाश मॉडल स्कूल लहड़ा, जमा दो की शिक्षा सीनियर सेकेंडरी स्कूल गलोड़ और बीएससी राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर से पूरी की। वहीं, मां बेटी के चयन पर इलाके में खुशी की लहर है।

रीता बोलीं मेहनत का फल जरूर मिलता है

मां-बेटी की एकसाथ नौकरी लगने से गांव में भी खुशी का माहौल है। माता रीता कुमारी ने बताया कि ये बेहद ही खुशी के पल हैं एक साथ दो सरकारी नोकरी लगने से पूरा परिवार भी खुश है। उन्होंने कहा कि अगर मेहनत की जाए तो फल अवश्य मिलता है।

शिवानी बताती हैं कि देश सेवा का जज्बा उन्हें अपने दादा से मिला। परिवार में दादा सेना में रहे हैं। अब गांव में लोग एक घर में दो महिलाओं की कामयाबी से खुश होने के साथ हैरान भी हैं।

Share this article
click me!