आयोग द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक, इन अभ्यर्थियों ने या तो फोटो पर हस्ताक्षर नहीं किया है या फोटो अमान्य है या फिर इनकी फोटो निर्धारित प्रोफॉर्मा पर अपलोड नहीं है।
करियर डेस्क. UPPSC PCS 2021 Application Form Correction: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा आयोजित की जाने वाली सम्मिलित राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा (PCS 2021) प्रारंभिक परीक्षा के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स के लिए करेक्शन लिस्ट जारी कर दी गई है।
इसमें से 11889 अभ्यर्थियों के ऑनलाइन आवेदन में गलतियां पाई गई हैं। जिसके लिए आयोग ने लिस्ट जारी कर दी है। यह लिस्ट आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है।
इन गलतियों का करें सुधार
आयोग द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक, इन अभ्यर्थियों ने या तो फोटो पर हस्ताक्षर नहीं किया है या फोटो अमान्य है या फिर इनकी फोटो निर्धारित प्रोफॉर्मा पर अपलोड नहीं है।
आयोग ने इन उम्मीदवारों की सूचना खुद की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड करते हुए उमीदवारों से अपेक्षा की है कि वे 10 मार्च से 17 मार्च 2021 तक सही फोटो व हस्ताक्षर पुनः अपलोड करें। नोटिस के मुताबिक इसके बाद उन्हें अब अन्य कोई अवसर नहीं दिया जाएगा।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के परीक्षा नियंत्रक अरविन्द कुमार मिश्र के मुताबिक़, नियत तिथि {10 मार्च से 17 मार्च 2021 तक} के बाद इसके लिए कोई अवसर नहीं मिलेगा और न ही इस सम्बन्ध में किसी प्रत्यावेदन पर विचार किया जाएगा।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, प्रयागराज द्वारा सम्मिलित राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस 2021) प्रारंभिक परीक्षा तथा सहायक वन संरक्षक /क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा परीक्षा 2021 से संबंधित नोटिफिकेशन संख्या ए-1/-ई-1/ 2021 दिनांक 05.2.2021 को जारी किया गया था। इसके लिए उम्मीदवारों ने अंतिम तारीख 5 मार्च 2021 तक अपने आवेदन अप्लाई किये थे। अंतिम तारीख तक करीब 6,91,173 आवेदन आयोग को प्राप्त हुए हैं।
विदित है कि अभी कुछ दिन पहले आयोग ने 138 सीटें बढ़ा दी हैं। जिसमें 53 सीटें एडडीएम (SDM) की भी है। बढ़ने के बाद अब कुल सीटों की संख्या 538 हो गई है।