'अग्निपथ' पर बवाल के बीच आनंद महिंद्रा का बड़ा ऐलान, कहा- चार साल की सर्विस के बाद हम देंगे अग्निवीरों को मौका

एक सवाल के जवाब में महिंद्रा ने बताया कि कारपोरेट क्षेत्र में अग्निवीरों के रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। यह इंडस्ट्री उन्हें लीडरशिप, टीम वर्क और फिजिकल ट्रेनिंग के साथ मार्केट रेडी सॉल्यूशन भी प्रदान करेगी। इसमें ऑपरेशन्स, एडमिनिस्ट्रेशन और सप्लाई चेन मैनेजमेंट का स्पेक्ट्रम है।

नई दिल्ली : सेना की भर्ती की नई स्कीम 'अग्निपथ' (Agneepath scheme) का देश के कई राज्यों में विरोध हो रहा है। हिंसक प्रदर्शन के बीच सोमवार को कई संगठनों ने भारत बंद बुलाया है।  सरकार ने भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। उपद्रवियों से सख्ती से निपटने गंभीर धाराओं में केस दर्ज करने के आदेश दिए गए हैं। इस बीच महिंद्रा ग्रुप के CEO आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने अग्निवीरों को लेकर बड़ा ऐलान किया है। हिंसात्मक प्रदर्शन पर दुख जताते हुए उन्होंने कहा कि वह चार साल की सेवा के बाद अग्निवीरों को महिंद्रा ग्रुप में काम करने का मौका देंगे।

अग्निवीरों को मौका देंगे- महिंद्रा
आनंद महिंद्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि अग्निपथ स्कीम के ऐलान के बाद जिस तरह देश के कई हिस्सों में हिंसा हो रही है, उससे दुखी और निराश हूं। पिछले साल जब इस स्कीम पर चर्चा हो रही थी तब मैंने कहा था कि अग्निवीर को सर्विस के दौरान जो अनुशासन और कौशल मिलेगा, वह उन्हें काफी बेहतर बनाएगा। महिंद्रा ग्रुप इस तरह के प्रशिक्षित, सक्षम युवाओं को हमारे यहां चार साल की सर्विस के बाद मौका देगा।

Latest Videos

चार साल बाद मौके ही मौके
सवाल कि अग्निवीरों को चार साल की सर्विस के बाद कौन सी पोस्ट दी जाएगी। इस सवाल के जवाब में महिंद्रा ने बताया कि कारपोरेट क्षेत्र में अग्निवीरों के रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। यह इंडस्ट्री उन्हें लीडरशिप, टीम वर्क और फिजिकल ट्रेनिंग के साथ मार्केट रेडी सॉल्यूशन भी प्रदान करेगी। इसमें ऑपरेशन्स, एडमिनिस्ट्रेशन और सप्लाई चेन मैनेजमेंट का स्पेक्ट्रम है।

आज भारत बंद है
अग्निपथ योजना के विरोध में बिहार समेत कई राज्यों में आगजनी और पथराव हुआ है। बिहार में तो कई ट्रेनों फूंक दी गई। सिर्फ बिहार में ही रेलवे के 700 करोड़ के नुकसान का आंकलन हुआ है। आज भारत बंद बुलाया गया है। कांग्रेस समेत विपक्षी दलों ने इस बंद का समर्थन किया है। रेलवे ने RPF और GRP को सख्त निर्देश दिए हैं कि उपद्रवियों से कड़ाई से निपटें। हिंसा करने वालों पर कठोर धाराओं में केस दर्ज होंगे। भारत बंद के दौरान बिहार के 20 जिलों में इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई है। हर जगह पुलिस-प्रशासन अलर्ट है।

इसे भी पढ़ें
Agnipath Scheme: एयरफोर्स में 24 जून से शुरू होंगी भर्तियां, आर्मी ने भी अग्निवीरों के लिए की बड़ी घोषणा

Agnipath Scheme: जो लोग कह रहे 4 साल बाद 'अग्निवीर' क्या करेंगे, वे आर्मी अफसरों के ये वीडियो ध्यान से सुनें

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'