ऐसा देश जहां गिलहरियों के आने-जाने के लिए बनाया गया है ब्रिज..पढ़िए ऐसे ही दिलचस्प सवालों का जवाब

कुछ ऐसे रोचक सवाल जिनका जवाब देना हर किसी के बस की बात नहीं होती लेकिन ये सवाल लोगों को खूब भाते हैं। यूपीएससी जैसी परीक्षा के इंटरव्यू में भी इस तरह के सवाल पूछे जाते हैं, जिनका जवाब कम छात्र ही बता पाते हैं।

Asianet News Hindi | Published : Jun 19, 2022 12:19 PM IST

करियर डेस्क : देश की सबसे कठिन परीक्षा UPSC का क्रैक करना हर किसी का सपना होता है। हर साल लाखों युवा इस परीक्षा में बैठते हैं लेकिन कुछ ही पास होते हैं। हर साल लाखों छात्र इस परीक्षा में बैठते हैं। लेकिन पास होने वाले की संख्या बहुत कम होती है। तीन चरणों में होने वाली यह परीक्षा तीन फेज में होती है। प्री, मेंस और इंटरव्यू। सबसे पहले प्रीलिम्स की परीक्षा होती है। इसे पास करने वाले छात्र मेंस की परीक्षा देते हैं और फिर आता है इंटरव्यू का दौर...इंटरव्यू को लेकर कई दिलचस्प सवाल बाहर निकलकर आते हैं। जिसे लोग काफी इंट्रेस्ट के साथ पढ़ते हैं। आइए आपको बताते हैं ऐसे ही कुछ रोचक सवालों के जवाब, जो UPSC इंटरव्यू में कभी न कभी पूछे गए हैं...

सवाल : ऐसा देश जहां कैदी आयात किए जाते हैं?
जवाब :  नीदरलैंड

सवाल : पानी की बॉटल पर लिखी एक्सपायरी डेट पानी या बॉटल किसके लिए होती है?
जवाब : बॉटल

सवाल : ऐसा जानवर, जिसकी हार्ट बीट दो मिल दूर से ही सुनाई देती है?
जवाब :  ब्लू ह्वेल

सवाल : दुनिया की ऐसी नदी, जिसका पानी लाल रंग का होता है?
जवाब : स्पेन की रिओ तिन्तो नदी 

सवाल :  चांद पर गोल्फ खेलने वाला एस्ट्रोनॉट कौन था?
जवाब :  एलन शेपार्ड

सवाल : ऐसा देश जहां गिलहरियों के आने-जाने के लिए ब्रिज बनाया गया है? 
जवाब : नीदरलैंड  

सवाल : ऐसा देश जहां खट्टा शहद पाया जाता है?
जवाब : ब्राजील

इसे भी पढ़ें
43 की उम्र में बाप ने पास की 10वीं की परीक्षा, लेकिन बेटा हो गया फेल, पढ़िए महाराष्ट्र का दिलचस्प मामला

तस्वीर देख घूम जाएगा आपका भी दिमाग, जो जानवर आपने देखा, वह बताएगा आपकी पर्सनैलिटी का राज

Share this article
click me!