सार
बेटे के फेल होने से घर में थोड़ा गम का माहौल है। माता-पिता ने कहा कि उनका बेटा होशियार है। वह दोबारा से परीक्षा में बैठेगा और अच्छे नंबर लेकर आएगा। बता दें कि उनका बेटा दो सब्जेक्ट में फेल हो गया है।
करियर डेस्क : महाराष्ट्र बोर्ड की 10वीं कक्षा (Maharashtra Board 10th Result) की परीक्षा में एक गजब का मामला सामने आया है। यहां बाप और बेटे ने एक साथ 10वीं की परीक्षा दी। जब रिजल्ट आया तब 43 साल के पिता ने तो परीक्षा पास कर ली, लेकिन बेटा फेल हो गया। बता दें कि महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित 10वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा के नतीजे शुक्रवार को जब आए तो एक परिवार को लिए खुशी और गम दोनों लेकर आए। अब हर तरफ इस दिलचस्प मामले की चर्चा हो रही है।
7वीं में छोड़ी पढ़ाई, अब हुए पास
10वीं परीक्षा पास करने वाले 43 साल के शख्स का नाम भास्कर वाघमारे है। वह बाबासाहेब आंबेडकर इलाके में रहते हैं और प्राइवेट नौकरी करते हैं। उन्होंने बताया कि परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी। जिम्मेदारी भी उन्हीं के कंधों पर थी, तो 7वीं में ही उन्हें पढ़ाई छोड़नी पड़ी। नौकरी कर अपना परिवार चला रहे वाघमारे की पढ़ाई भले ही छूट गई थी लेकिन वह इसको लेकर हमेशा से ही उत्साहित थे। 30 साल के लंबे गैप के बाद इस साल उन्होंने परिवार के कहने पर परीक्षा दी। उनका बेटा भी नके साथ रहा लेकिन जब रिजल्ट आया तो उन्होंने तो परीक्षा पास की लेकिन उनका बेटा फेल हो गया।
बेटे ने की पढ़ाई में मदद
वाघमारे ने बताया कि लंबे समय के बाद उन्होंने परीक्षा देने की सोची तो यह फैसला उनके लिए काफी कठिन था। लेकिन बेटा जो कि खुद 10वीं में था। उसने काफी मदद की। उसी की बदौलत आज वह परीक्षा पास कर पाए हैं। एग्जाम पास करने पर वाघमारे काफी खुश हैं लेकिन बेटे के फेल होने से उतने ही दुखी भी। उनका कहना है कि उन्हें भरोसा है कि उनका बेटा एक बार फिर परीक्षा में बैठेगा और शानदार परिणाम लेकर आएगा।
दोबारा पेपर देगा बेटा
वाघमारे ने बताया कि उनका बेटा दो सब्जेक्ट्स में फेल हो गया है। वह सप्लीमेंट्री परीक्षा देगा। मैं उसकी मदद करूंगा। उन्होंने कहा कि मुझे भरोसा है कि वह इन परीक्षाओं में पास हो जाएगा।
उन्होंने बताया कि उनका बेटा, उन्हीं के साथ हर दिन पढ़ाई करता था। वह फेल कैसे हो गया, यह समझ नहीं आ रहा लेकिन वह पढ़ने में अच्छा है और पूरी फैमिली को भरोसा है कि इस बार वह अच्छे नंबर लेकर आएगा।
इसे भी पढ़ें
12वीं पास छात्राओं के लिए बेहतरीन मौका: बिना परीक्षा गांव में ही कर सकती हैं सरकारी नौकरी, बस करना होगा यह काम
Cambridge University में करना चाहते हैं पढ़ाई, नहीं हो पा रहा फीस का जुगाड़ तो इन स्कॉलरशिप से पूरा होगा सपना