पीजी में एडमिशन की तारीख बढ़ने से छात्रों को राहत मिली है। कई छात्र अब तक फॉर्म सबमिट करने से चूक गए थे। अब आखिरी तारीख बढ़ने से छात्रों के पास फीस और फॉर्म से संबंधित डिटेल भरने के लिए समय होगा।
करियर डेस्क : अगर आप पीजी कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं और अब तक फॉर्म नहीं भर पाएं हैं तो यह खबर आपके लिए है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स के लिए CUET एप्लिकेशन फॉर्म जमा करने की आखिरी डेट बढ़ा दी है। अब छात्र चार जुलाई की शाम 5 बजे तक CUET PG 2022 के फॉर्म ऑनलाइन सबमिट कर सकते हैं। अभी तक आवेदन की आखिरी तारीख 18 जून थी लेकिन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने छात्रों को राहत देते हुए इसे आगे बढ़ा दिया है।
5 जुलाई तक फीस भर सकेंगे
छात्र इसकी ऑफिशियल वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाकर अपना एप्लिकेशन फॉर्म जमा कर सकते हैं। आवेदन फॉर्म की फीस जमा करने की आखिरी तारीख भी बढ़ा दी गई है। अब आवेदक पांच जुलाई तक अपनी फीस भर सकेंगे। वहीं, छह से आठ जुलाई तक अभ्यर्थी अपने फॉर्म में किसी भी तरह की सुधार कर सकते हैं।
हेल्पलाइन नंबर पर ले सकते हैं जानकारी
इसके अलावा छात्रों को सलाह दी गई है कि अपना एप्लिकेशन फॉर्म सबमिट करने से पहले वो एक बार अच्छी तरह से क्रॉस चेक जरूर कर लें। ताकि उन्हें किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। किसी भी तरह की जानकारी के लिए NTA के हेल्पलाइन नंबर 011 4075 9000 पर संपर्क कर सकते हैं या फिर NTA की मेल आईडी cuet-pg@nta.ac.in पर भी जानकारी पा सकते हैं।
ऐसे कर सकते हैं आवेदन
इसे भी पढ़ें
43 की उम्र में बाप ने पास की 10वीं की परीक्षा, लेकिन बेटा हो गया फेल, पढ़िए महाराष्ट्र का दिलचस्प मामला
तस्वीर देख घूम जाएगा आपका भी दिमाग, जो जानवर आपने देखा, वह बताएगा आपकी पर्सनैलिटी का राज