इस राज्य ने भी जारी कर दी 10वीं बोर्ड एग्जाम की डेटशीट, जानिए किस तारीख को कौन से सब्जेक्ट का है पेपर

Published : Jan 04, 2023, 11:57 AM IST
इस राज्य ने भी जारी कर दी 10वीं बोर्ड एग्जाम की डेटशीट, जानिए किस तारीख को कौन से सब्जेक्ट का है पेपर

सार

APSSC  Datesheet 2023: आंध्र प्रदेश माध्यमिक विद्यालय प्रमाणपत्र कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा 3 अप्रैल से शुरू होगी और यह 18 अप्रैल को खत्म होगी। पहला पेपर जहां फर्स्ट लैंग्वेज का है, वहीं अंतिम पेपर वोकेशनल कोर्स सब्जेक्ट का है। 

एजुकेशन डेस्क। APSSC  Datesheet 2023: आंध्र प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Board of Secondary Education, Andhra Pradesh ) ने शिक्षण सत्र वर्ष 2022-23 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए सेकेंड्री स्कूल सर्टिफिकेट टाइम टेबल (Secondary School Certificate Time Table) जारी कर दिया है। आंध्र प्रदेश माध्यमिक विद्यालय प्रमाणपत्र कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा 3 अप्रैल से शुरू होगी और यह 18 अप्रैल को खत्म होगी। बता दें कि 10वीं बोर्ड एग्जाम फर्स्ट लैंग्वेज (ग्रुप-ए), फर्स्ट लैंग्वेज पेपर-1 (टोटल कोर्स) सब्जेक्ट के पेपर से शुरू होगा। 

आंध्र प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 2023 का आयोजन  सुबह की पाली में होगा और यह सुबह साढ़े नौ बजे से दोपहर 12.45 बजे तक चलेगी। बोर्ड ऑफ स्टेट एजुकेशन की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि एसएससी पब्लिक एग्जामिनेशन अप्रैल 2023 टाइम टेबल के अनुसार सख्ती से आयोजित की जाएगी। अगर जिस दिन परीक्षा आयोजित होनी है, उस दिन कोई सार्वजनिक अवकाश भी आए तो परीक्षा जारी रहेगी। 

किस दिन कौन से सब्जेक्ट का पेपर 
बोर्ड एग्जाम के पहले दिन यानी 3 अप्रैल को फर्स्ट लैंग्वेज का पेपर होगा, जबकि 6 अप्रैल को आयोजित होने वाले दूसरे पेपर में सेकेंड लैंग्वेज का पेपर होगा। वहीं, तीसरा पेपर 8 अप्रैल अंग्रेजी को होगा और चौथा पेपर 10 अप्रैल को मैथमेटिक्स यानी गणित का होगा। पांचवा पेपर 13 अप्रैल को साइंस सब्जेक्ट का होगा और छठां पेपर 15 अप्रैल को सोशल स्टडी का होगा। सातवां पेपर 17 अप्रैल को फर्स्ट लैंग्वेज-2 को होगा, जबकि आठवां पेपर 18 अप्रैल को ओएसएससी मेन लैंग्वेज और एसएससी वोकेशनल कोर्स का होगा। सभी पेपर सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा, जबकि दोपहर 12 बजकर 45 मिनट पर खत्म होगा। 

खबरें और भी हैं..

न रहें न निराश करें मन को.. इन 5 शख्सियतों की लाइफ में फुल डेडिकेशन स्टोरी एक बार जरूर पढ़ लें  

देश के Top-10 ऐसे CEO जिन्होंने खुद को बना लिया ब्रांड.. आपको भी जानना चाहिए उनकी सैलरी और कंपनी की डिटेल 

PREV

Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi

Recommended Stories

CBSE Counseling 2026: बोर्ड छात्रों के लिए IVRS और टेली-काउंसलिंग सर्विस शुरू, जानें कैसे लें मदद
Anil Agarwal Daughter: अनिल अग्रवाल की बेटी प्रिया अग्रवाल हेब्बार कौन है, जानिए क्या करती है