व्याख्याता, लैब असिस्टेंट, सहायक ग्रेड 02, चौकीदार, पदों हेतु आवेदन आमंत्रित, प्रतिनियुक्ति की देखें डिटेल


Last date of application for deputation post 5th May :प्रतिनियुक्ति हेतु व्याख्याता, प्रधान पाठक मा.शा.. शिक्षक (उ.व.शि.) Lecturer, Head Reader M.Sc. Teacher व्यायाम शिक्षक, ग्रंथपाल ( librarian ), प्रयोगशाला सहायक ( lab assistant), सहायक ग्रेड 02 (Assistant Grade 02 ), सहायक ग्रेड 03( Assistant Grade 03), भृत्य एवं चौकीदार ( watchman) के पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। 

Rupesh Sahu | / Updated: Apr 29 2022, 11:29 PM IST

करियर डेस्क, Last date of application for deputation post 5th May : सुकमा, 29 अप्रैल 2022।  जिला शिक्षा अधिकारी (District Education Officer) की दी गई जानकारी के मुताबिक नवीन स्वीकृत स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुकमा (Swami Atmanand Excellent Hindi Medium Government Boys Higher Secondary School Sukma) के लिए विभिन्न पदों की प्रतिनियुक्ति के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं।

18 अप्रैल 2022 को जारी किया गया था आवेदन 
प्रतिनियुक्ति हेतु व्याख्याता, प्रधान पाठक मा.शा.. शिक्षक (उ.व.शि.) Lecturer, Head Reader M.Sc. Teacher व्यायाम शिक्षक, ग्रंथपाल ( librarian ), प्रयोगशाला सहायक ( lab assistant), सहायक ग्रेड 02 (Assistant Grade 02 ), सहायक ग्रेड 03( Assistant Grade 03), भृत्य एवं चौकीदार ( watchman) के पदों पर राज्य शासन के स्कूल शिक्षा विभाग से प्रतिनियुक्ति से पदों की भर्ती हेतु विज्ञापन 18 अप्रैल 2022 से आवेदन आमंत्रित किया गया था। 

Latest Videos

प्रतिनियुक्ति नियम के प्रावधानों के मुताबिक होगी भर्ती

वहीं ऊपर दिए गए स्वीकृत पद के अनुरूप आवेदन प्राप्त नहीं होने के कारण इसी विज्ञापन को एक बार फिर से  जारी किया  जारी किया गया है। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी प्रतिनियुक्ति नियम के प्रावधानों के मुताबिक भर्ती किया जाना है।

आवेदन की अंतिम तारीख और समय करें नोट

 प्रतिनियुक्ति पद हेतु इच्छुक एवं पात्र अर्हताधारी अभ्यर्थी निर्धारित प्रपत्र में जरुरी दस्तावेजों के साथ 05 मई 2022 तक कार्यालयीन समय में कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी जिला सुकमा में उपस्थित होकर या स्पीड पोस्ट / रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से आवेदन प्रस्तुत पेश कर सकते है। प्रतिनियुक्ति हेतु द्वितीय विज्ञापन प्रारूप एवं नियम एवं शर्ते जिसे सुकमा जिले के वेबसाइट www.sukma.gov.in पर प्रकाशित की गई है।

परिवहन सुविधा केन्द्र खोलने के लिए करें संपर्क
वहीं सुकमा से जुड़ी एक औऱ खबर के मुताबिक परिवहन मुख्यालय से लर्निंग लाइसेंस बनाने के लिए 12 परिवहन सुविधा केन्द्र खोले जाने हेतु अनुमोदन हुआ है। परिवहन सुविधा केन्द्र खोले जाने के लिए शासकीय नियमों के मुताबिक निर्धारित प्रारुप में इच्छुक आवेदक परिवहन कार्यालय सुकमा आवेदन कर सकते है। इसके लिए आवेदक को 200 रुपए का शुल्क देय होगा। 


इसे भी पढ़ें- tricky questions: कौन सा शहर एक दिन के लिए बना था भारत की राजधानी, जानें क्या है इसका जवाब

इसे भी पढ़ें- कम फीस में कर सकते हैं ये 5 शॉर्ट टर्म कोर्स, 10वीं क्लास के बाद मिलेगी 25 से 30 हजार रुपए तक की जॉब
इसे भी पढ़ें- 8वीं, 10वीं, ग्रेजुएट पास करें सरकारी नौकरी के लिए आवेदन, देखें पदों की डिटेल
इसे भी पढ़ें- MP Board Result 2022: 10वीं में नैंसी दुबे और सुचिता पांडे, 12वीं में प्रगति मित्‍तल टॉपर,अलीराजपुर जिला

Share this article
click me!

Latest Videos

आखिर क्या है ISRAEL की ताकत का सबसे बड़ा राज
20 सबसे यंग चेहरे, जो हरियाणा चुनाव 2024 में बड़े-बड़ों को देंगे मात!
Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
हरियाणा चुनाव के10 अमीर प्रत्याशीः बिजनेसमैन सावित्री जिंदल से धनवान है यह कैंडीडेट