सार
Govt Jobs 2022 : असिस्टेंट मैनेजर, जूनियर असिस्टेंट, कुकिंग असिस्टेंट, डाटा एंट्री ऑपरेटर, इंफोर्समेंट इंस्पेक्टर, सीनियर रिशेप्शनिस्ट, स्टोर कीपर,जूनियर सैनिटेशन सुपरवाइजर और हेल्पर इलेक्ट्रिशियन पदों के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। देखें सभी पदों की डिटेल...
करियर डेस्क, Govt Jobs 2022 : श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने मेडिकल ऑफिसर, असिस्टेंट सिक्योरिटी ऑफिसर, असिस्टेंट मैनेजर, जूनियर असिस्टेंट, कुकिंग असिस्टेंट, डाटा एंट्री ऑपरेटर, इंफोर्समेंट इंस्पेक्टर, सीनियर रिशेप्शनिस्ट, स्टोर कीपर,जूनियर सैनिटेशन सुपरवाइजर और हेल्पर इलेक्ट्रिशियन ( Medical Officer, Assistant Security Officer, Assistant Manager, Junior Assistant, Data Entry Operator, Cooking Assistant, Enforcement Inspector, Senior Receptionist, Store Keeper, Junior Sanitation Supervisor and Helper Electrician) के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए है। विज्ञापन के मुताबिक श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड में ये भर्तियां एक साल की संविदा पर होगी। हालांकि कर्मचारी की योग्यता के मुताबिक इस संविदा को आगे बढ़ाया जा सकता है।
पदों और योग्यता की जानकारी इस प्रकार है
मेडिकल ऑफिसर (Medical Officer) - एमबीबीएस डिग्रीधारक इस पद के लिए उम्मीदवारी पेश कर सकते हैं।
असिस्टेंट मैनेजर (Assistant Manager) - किसी भी सब्जेक्ट में ग्रेजुएट, वहीं मैनेजमेंट में डिप्लोमा होना अनिवार्य, दो साल का एक्सपीरिएंस जरुरी है।
असिस्टेंट सिक्योरिटी ऑफिसर- ग्रेजुएशन, रक्षा/पैरा मिलिट्री में मिनीमम 6 साल की सेवा अनिवार्य होना चाहिए ।
जूनियर असिस्टेंट (Junior Assistant ) - ग्रेजुएशन, 3 साल का एक्सपीरिएंस, मिनीमम 40 शब्द प्रति मिनट की दर से टाइपिंग स्पीड.
डाटा एंट्री ऑपरेटर (Data Entry Operator) - ग्रेजुएशन, कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा, मिनीमम 35 शब्द प्रति मिनट की दर से टाइपिंग स्पीड होना चाहिए ।
सीनियर रिसेप्शनिस्ट (Senior Receptionist) - ग्रेजुएशन, दो साल कार्य का एक्सपीरिएंस होना चाहिए ।
स्टोर कीपर- ग्रेजुएशन, स्टोर में दो साल कार्य का एक्सपीरिएंस होना चाहिए ।
इन्फोर्समेंट इंस्पेक्टर- ग्रेजुएशन, 3 साल कार्य का एक्सपीरिएंस. होना चाहिए ।
जूनियर सैनिटेशन सुपरवाइजर- ग्रेजुएशन, सैनिटाइजेशन/पब्लिक हेल्थ में डिप्लोमा, दो साल का एक्सपीरिएंस होना चाहिए ।
हेल्पर इलेक्ट्रिशियन- आठवीं, 8 साल का एक्सपीरिएंस होना चाहिए ।
कुकिंग असिस्टेंट- 10वीं पास, तीन साल का एक्सपीरिएंस.होना चाहिए ।
Govt Jobs 2022 की आयु सीमा
आवेदक की आयु मिनीमम 18 साल और अधिकतम 40 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। .
आवेदन पत्र जमा करने का पता नोट करें
निर्धारित प्रपत्र में आवेदन शुल्क के डिमांड ड्राफ्ट के साथ अंतिम तारीख तक नीचे बताए गए पते पर स्वयं जमा कराना होगा – चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर, SMVDSB, सेंट्रल ऑफिस, कटरा (जम्मू एवं कश्मीर) (Chief Executive Officer, SMVDSB, Central Office, Katra (Jammu & Kashmir) -182301.
इसे भी पढ़ें- tricky questions: कौन सा शहर एक दिन के लिए बना था भारत की राजधानी, जानें क्या है इसका जवाब
इसे भी पढ़ें- कम फीस में कर सकते हैं ये 5 शॉर्ट टर्म कोर्स, 10वीं क्लास के बाद मिलेगी 25 से 30 हजार रुपए तक की जॉब