
करियर डेस्क. Army Recruitment Rally: देश के युवा इंडियन आर्मी में भर्ती होने का सपना देखते हैं। इसके लिए रैली आयोजित होने का इंतजार सभी को रहता है। अब भारतीय सेना द्वारा दिल्ली और हरियाणा राज्य के फरीदाबाद, गुरूग्राम, मेवात (नूह) और पलवल जिलों के उम्मीदवारों के लिए आर्मी भर्ती रैली का आयोजन होने वाला है।
भर्ती नोटिफिकेशन डायरेक्ट लिंक के लिए यहां पर क्लिक करें
आवेदन करने के लिए डायरेक्ट लिंक पर यहां पर क्या करें
यह भर्ती रैली सिपाही डी फार्मा कटेगरी भर्ती के लिए आयोजित की जाएगी। यहां हम आपको रैली से जुड़ी सभी डिटेल्स बता रहे हैं।
13 मार्च तक करवाएं रजिस्ट्रेशन (How to Register)
सेना में भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार को इंडियन आर्मी के आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर विजिट कर रजिस्ट्रेशन करना होगा। उम्मीदवार पोर्टल पर 13 मार्च 2021 तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
यहां होगा भर्ती रैली का आयोजन (Bharti Rally place)
दिल्ली कैंट स्थित सेना भर्ती कार्यालय द्वारा जारी भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार हिमाचल प्रदेश के उना स्थित इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम में 18 मार्च से 25 मार्च 2021 तक रैली का आयोजन किया जाएगा। एडमिट कार्ड 14 मार्च के बाद रजिस्टर किये हुए जीमेल पर भेज दिया जाएगा।
शैक्षिक योग्यता (Educational Qualification)
डी फार्मा कटेगरी में सिपाही की भर्ती रैली के लिए कैंडिडेट्स के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं का मार्कशीट हो और फार्मा काउंसिल ऑफ इंडिया या किसी स्टेट फार्मा काउंसिल से न्यूनतम 55% अंकों के साथ डी फार्मा कोर्स की डिग्री होनी चाहिए। 50% अंकों के साथ बी फार्मा उत्तीर्ण उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।
आयु सीमा (Age Limit)
आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 19 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए भर्ती नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
चयन प्रक्रिया (Selection Process)
कैंडिडेट्स को शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा के साथ-साथ सेना द्वारा तय की गई भर्ती रैली और न्यूनतम शारीरिक मानदंडों को भी पूरा करना हो। इसके अनुसार उम्मीदवार की हाईट कम से कम 170 सेमी और चेस्ट कम से कम 77 सेमी (5 फुलाव सहित) होना चाहिए।
इंडियन गोरखा, टाइबल एरिया, एक्स सर्विसमेन के पुत्रों और अन्य के लिए शारीरिक मानदंडों में छूट मिलेगी। कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि अप्लाई करने से पहले कैंडिडेट्स पूरा नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ लें।
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi