अगर ऑनलाइन क्लास नहीं ज्वाइन कर पाए तो नहीं माने जाएंगे एब्सेंट, ऐसे लगेगी स्टूडेंट्स की अटेन्डेंस

 विभाग को मिले फीडबैक में यह तथ्य सामने आया है कि कक्षाओं के दौरान ऑडियो-वीडियो बहुत ज्यादा ब्रेक होता है। कई बार दूर-दराज  छात्र नेटवर्क की वजह से कक्षाओं में शामिल नहीं होते।
 

Asianet News Hindi | Published : Oct 20, 2020 7:26 AM IST

करियर डेस्क.  उच्च शिक्षा की ऑनलाइन कक्षाएं छात्रों के साथ ही प्रोफेसर्स के लिए भी परेशानी का सबब बन गई हैं। ऑडियो और वीडियो बीच-बीच में ब्रेक होने के साथ ही छात्रों की कम उपस्थिति भी प्रोफेसर्स के लिए दिक्कत खड़ी कर रही है। 

इधर, पूर्व में छात्रों का ऑनलाइन क्लास में शामिल होने की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया गया है।

उच्च शिक्षा विभाग के विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी डॉ. धीरेंद्र शुक्ल के मुताबिक ऐसा इसलिए किया गया था कि छात्र कक्षाओं में शामिल हों, लेकिन अगर किसी दिक्कत की वजह से शामिल नहीं भी होते हैं तो उपस्थिति और परिणाम पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा। विभाग ने स्नातक और स्नातकोत्तर कक्षाओं के छात्रों के लिए कोरेाना के चलते ऑनलाइन कक्षाएं शुरू की हैं।

लेकिन, अभी एडमिशन प्रक्रिया चल रही है इस वजह से पर्याप्त संख्या में छात्र भी कक्षाओं में हिस्सा नहीं ले पा रहे हैं। विभाग को मिले फीडबैक में यह तथ्य सामने आया है कि कक्षाओं के दौरान ऑडियो-वीडियो बहुत ज्यादा ब्रेक होता है। कई बार दूर-दराज  छात्र नेटवर्क की वजह से कक्षाओं में शामिल नहीं होते।

15 दिन में तीन फॉर्मेट से प्रोफेसर्स हो रहे परेशान

विभाग ने सोमवार को प्राचार्यों को फॉर्मेट जारी कर पूछा है कि पंजीकृत छात्रों की संख्या कितनी है। फॉर्मेट में उपस्थित विद्यार्थियों की संख्या और उनका प्रतिशत मांगा गया है। प्रोफेसर्स ने बताया कि पिछले 15 दिन में तीन बार अलग-अलग फॉर्मेट जारी हुए हैं। 

उनका तर्क है कि जब ऑडिया-वीडियो ब्रेक हो रहे हैं, छात्रों के पास नेट नहीं है तो वे क्या करेंगे। बहुत से छात्र ऐसे भी हैं जिनके पास मोबाइल नहीं है। इसके अलावा अभी दाखिले हो ही रहे है इसलिए भी बहुत कम छात्र शामिल हो रहे हैं।

Share this article
click me!