
करियर डेस्क. मध्यप्रदेश में बेकलॉग (backlog) के रिक्त पदों की भर्ती (recruitment) जल्द की जाएगी। राज्य के सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने शनिवार को कहा कि एक वर्ष में प्रदेश में बेकलॉग के रिक्त पदों की भर्ती की जाएगी। भर्ती के लिए शासन एक विशेष अभियान चला रहा है। इसमें विशेष प्रशिक्षण देकर भर्तियां होगी। साथ ही इंदौर में अलग-अलग केंद्र बनाकर विद्यार्थियों की समस्याओं का समाधान भी किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि संवाद कार्यक्रम का उद्देश्य भी यही है कि आपकी समस्याओं का समाधान आपके साथ मिल कर किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि इंदौर, भोपाल और जबलपुर जैसे शहरों में रहकर पढ़ने वाले जनजातीय समुदाय के विद्यार्थियों को होने वाली परेशानियों और समस्याओं को दूर कर बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। सीएम इंदौर के राजीव गांधी चौराहे स्थित शुभकाराज गार्डन में एकलव्य विद्यार्थी सम्मेलन में जनजातीय विद्यार्थियों के साथ संवाद कर रहे थे।
जनजातीय प्रतिभाओं को देख मुख्यमंत्री हुए प्रभावित
मुख्यमंत्री चौहान ने एकलव्य विद्यार्थी सम्मेलन में बनाए गए पंजीयन केन्द्रों का अवलोकन किया। उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा भरे गए पंजीयन फार्म में उनकी समस्याओं और आवश्यकताओं का अवलोकन किया। मुख्यमंत्री चौहान विद्यार्थियों के बीच पहुँचे और उनका अभिवादन किया। मंच पर आकांक्षा छात्रावास की छात्राओं और धार जिले के बाग के जनजातीय कलाकारों के साथ अपने हाथों में तीर कमान लेकर लोक नृत्य किया। विद्यार्थी संवाद के बाद मुख्यमंत्री चौहान ने जनजातीय समुदाय के विद्यार्थियों के साथ भोजन भी किया।
क्या होता है बैकलॉग का कोटा
दरअसल, बैकलॉग के दायरे में वह पद आते हैं, जिनकी भर्ती के पहले प्रयास में उस वर्ग के पर्याप्त संख्या में उपयुक्त उम्मीदवार नहीं मिल पाते हैं। ऐसे में इन सभी खाली पदों को बैकलॉग कोटे में डाल दिया जाता है। इसे अगली भर्ती में अलग से सूचित कर भर्ती करने का प्रावधान है।
इसे भी पढ़ें- Pariksha Pe Charcha: रजिस्ट्रेशन की डेट घोषित, इस बार एक नए मुद्दे पर चर्चा करेंगे पीएम मोदी
अगर आप भी ऑफिस में चाहते हैं प्रमोशन तो इन बातों का रखें ध्यान, इन गलतियों से बचें
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi