Baroda UP Bank Recruitment 2022: जल्दी करें निकल ना जाए बैंक में नौकरी करने का सुनहरा मौका, ये है लास्ट डेट

बड़ौदा यूपी बैंक ने उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में अप्रेंटिस के पद के लिए आवेदन करने के लिए पात्र उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। मंगलवार को इसके लिए आवदेन करने की आखिरी तारीख है।

Asianet News Hindi | Published : Mar 15, 2022 10:20 AM IST

करियर डेस्क: बैंकों में नौकरी करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। दरअसल, बड़ौदा यूपी बैंक (Baroda UP Bank Recruitment 2022) की ओर से 250 पदों पर भर्तियां की जा रही है। उम्मीदवार आज यानी 15 मार्च 2022 तक ही इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। ऐसे में अगर आपने अभी तक इस पद के लिए आवेदन नहीं किया है, तो हम आपको बताते हैं, ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया और इस जॉब से संबंधित अन्य जानकारियां...

ऐसे करें अप्लाई
- सबसे पहले उम्मीदवार बड़ौदा यूपी बैंक की आधिकारिक वेबसाइट www.barodaupbank.in पर जाएं और करियर पेज खोलें। 

- इसमें ONLINE APPLICATION LINK FOR ENGAGEMENT OF APPRENTICES के लिंक पर क्लिक करें।

-  नए पंजीकरण के लिए Apply Online पर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन करें। 

- इसके लिए उम्मीदवार अपना मूल विवरण भरें और पंजीकरण फॉर्म को पूरा करने के लिए आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें। 

- आवेदन शुल्क का भुगतान करने के लिए आगे बढ़ने से पहले सारी डीटेल्स एक बार चेक करें। आवेदन शुल्क सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए 450 रुपए और एससी, एसटी और पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 100 रुपए है। 

- सबमिट बटन पर क्लिक करें और आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें। भविष्य के लिए आवेदन पूरा होने के बाद प्रिंट जरूर ले लें।

इसे भी पढ़ें- फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू, यहां जानें परीक्षा से जुड़ी सारी जानकारी

बड़ौदा यूपी बैंक भर्ती पात्रता
बड़ौदा यूपी बैंक में भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए पात्र होने के लिए, उम्मीदवारों की आयु 1 मार्च, 2022 तक 18 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से स्नातक होना चाहिए। यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि केवल उत्तर प्रदेश राज्य के उम्मीदवार ही पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

परीक्षा पैटर्न
बड़ौदा यूपी बैंक भर्ती परीक्षा ऑनलाइन होगी। इसमें चार पेपर शामिल होंगे- जनरल अवेयरनेस, सामान्य अंग्रेजी / हिंदी, संख्यात्मक क्षमता (Numerical Ability) और रिजनिंग। पेपर में 25 प्रश्न होंगे, जिनमें से प्रत्येक में 25 अंक होंगे। ऑनलाइन लिखित परीक्षा की कुल अवधि 1 घंटे की होगी। ऑनलाइन परीक्षा अस्थायी रूप से अप्रैल 2022 में आयोजित की जाएगी।

वेतन
बड़ौदा यूपी बैंक भर्ती परीक्षा में चयनित उम्मीदवार 12 महीने के लिए प्रशिक्षण में लगे रहेंगे। उन्हें प्रति माह 9,000 रुपये का वजीफा भी दिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें- BSEB 12th class: इस दिन आएगा बिहार बोर्ड का रिजल्ट, ऐसे अपना स्कोरकार्ड देख पाएंगे कैंडिडेट्स

JEE Main Exam की डेट में हुआ बदलाव, अब 21 अप्रैल से शुरू होगी परीक्षा, यहां देखें एग्जाम शेड्यूल

Share this article
click me!