Sarkari naukri: ग्रेजुएट युवाओं के लिए कंसल्टेंट की बंपर भर्ती, सलेक्शन के बाद 50 हजार से 1 लाख होगी सैलेरी

Published : Mar 13, 2021, 02:15 PM ISTUpdated : Mar 13, 2021, 02:29 PM IST
Sarkari naukri: ग्रेजुएट युवाओं के लिए कंसल्टेंट की बंपर भर्ती, सलेक्शन के बाद 50 हजार से 1 लाख होगी सैलेरी

सार

कंसल्टेंट के लिए कुल 07 पदों पर कैंडिडेट्स का चयन किया जाएगा। इच्छुक व योग्य कैंडिडेट्स BECIL के ऑफिशियल वेबसाइट becil.com पर विजिट कर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन शुरू हो चुके हैं और अंतिम तारीख 29 मार्च 2021 है।

करियर डेस्क. BECIL Recruitment 2021: अगर आप भी सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो हम आपके लिए एक शानदार खबर लाए हैं। यहां एक लाख तक की सैलरी वाली सरकारी नौकरी उपलब्ध है और इसके लिए योग्यता मात्र ग्रेजुएशन मांगी गई है। आपको बता दें ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (BECIL) ने कंसल्टेंट के पदों पर भर्ती निकाली हैं।

कंसल्टेंट के लिए कुल 07 पदों पर कैंडिडेट्स का चयन किया जाएगा। इच्छुक व योग्य कैंडिडेट्स BECIL के ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन शुरू हो चुके हैं और अंतिम तारीख 29 मार्च 2021 है।

यहां क्लिक कर पढ़ें पूरा नोटिफिकेशन

शैक्षणिक योग्यता

इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को ग्रेजुएट पास होना अनिवार्य है। हालांकि सभी सीनियर पदों के लिए भर्ती है ऐसे में अनुभव के साथ मेडिकल, इंजीनियरिंग, Btech डॉक्टरी लाइन की डिग्री भी मांगी गई है। आप अधिक जानकारी नोटिफिकेशन में अच्छी तरह पढ़ लें।

आयु सीमा

आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स की अधिकतम आयु 62 वर्ष होनी चाहिए।

कुल सैलरी

उपयुक्त पदों पर भर्ती होने वाले कैंडिडेट्स की सैलरी 50,000 से 1,00,000 रुपए प्रतिमाह होगी।

कैसे करें आवेदन

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.becil.com पर विजिट कर दिए गए भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
  • फिर सभी जरूरी डिटे्स भरें।
  • बताए गए प्रारूप के अनुसार अपनी स्कैन की गई फोटो, सिग्नेचर एवं अन्य डाक्यूमेंट्स को अपलोड करें।
  • अपने वर्ग अनुसार आवेदन शुल्क भरें और आवेदन फॉर्म को सबमिट करें।
  • भर्ती नोटिफिकेशन के आखिरी पन्ने पर दिए गए ईमेल आईडी पर अपने स्कैन किए गए डाक्यूमेंट्स को मेल करें।

 

आवेदन शुल्क

सामान्य/ ओबीसी वर्ग के कैंडिडेट्स के लिए: ₹750( ₹500 अन्य पोस्ट पर आवेदन करने के लिए लगेंगे)
सीएसटी वर्ग के कैंडिडेट्स के लिए: ₹450( ₹300 अन्य पोस्ट पर आवेदन करने के लिए लगेंगे)

PREV

Recommended Stories

CAT Result 2025 Date: दिसंबर या जनवरी कब आएगा CAT रिजल्ट? जानें क्या है लेटेस्ट अपडेट
साल 2025 में एजुकेशन सिस्टम में CBSE ने किए 7 बड़े चेंज