Bihar Board 12th result 2022: Arts स्ट्रीम के टॉपर हैं ये छात्र, 2020 के मुकाबले में कम रहा रिजल्ट

इस बार बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा (Bihar Board BSEB 12th Exam 2022) में  13.5 लाख कैंडिडेट्स शामिल हुए थे। कक्षा 12वीं की परीक्षा (Bihar Board BSEB 12th Exam 2022) 1 फरवरी से 14 फरवरी तक आयोजित की गई थी।  

Asianet News Hindi | Published : Mar 16, 2022 1:11 PM IST

करियर डेस्क.  बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) इंटरमीडिएट (इंटर) परीक्षा का रिजल्ट जारी किया जाएगा। बिहार बोर्ड के द्वारा साइंस, कॉमर्स और आर्ट स्ट्रीम का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। बिहार बोर्ड परीक्षा 2022 में 12वीं का रिजल्ट 80.15% रहा है। यह पिछले साल के मुकाबले 2 फीसदी ज्यादा है। 2021 में 12वीं का रिजल्ट 78.04 फीसदी था।  तीनों स्ट्रीम में इस बार सबसे ज्यादा रिजल्ट कॉमर्स स्ट्रीम का रहा। जबकि सबसे कम रिजल्ट ऑर्ट स्ट्रीम का था। इस बार आर्ट्स में 79 फीसदी, कॉमर्स में 90.38 फीसदी, साइंस में 79.81 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए।

इसे भी पढ़ें- Bihar Board 12th result 2022: Commerce में इन छात्रों ने किया टॉप, 31 हजार से ज्यादा फर्स्ट डिवीजन पास

बिहार बोर्ड विज्ञान के छात्रों ने पिछले कुछ सालों में अपने प्रदर्शन में सुधार किया है। आर्ट्स स्ट्रीम से बिहार बोर्ड इंटर की परीक्षा देने वाले 79.53 प्रतिशत छात्र परीक्षा पास करने में सफल रहे हैं। यह पिछले साल की तुलना में ज्यादा है 2021 में इस स्ट्रीम के 77.97 प्रतिशत छात्र पास हुए थे। 2020 में 81.44 प्रतिशत और 2019 में,  76.5 छात्र आर्ट स्ट्रीम से पास हुए थे। इस बार बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा (Bihar Board BSEB 12th Exam 2022) में  13.5 लाख कैंडिडेट्स शामिल हुए थे। कक्षा 12वीं की परीक्षा (Bihar Board BSEB 12th Exam 2022) 1 फरवरी से 14 फरवरी तक आयोजित की गई थी।  

आर्ट्स स्ट्रीम के टॉपर की लिस्ट
संगम राज- 96.4 प्रतिशत
श्रेया कुमारी- 94.2 प्रतिशत
रीतिका रत्ना- 94 प्रतिशत
रतरानी कुमारी- 93.2 प्रतिशत
ममता कुमारी- 93.2 प्रतिशत

इसे भी पढ़ें- BSEB Result 2022: बोर्ड की साइट क्रैश हुए तो ऐसे देखें रिजल्ट, जानें किस स्ट्रीम में कितने फीसदी छात्र पास

ऑर्ट्स से कितने छात्र पास
इस साल आर्ट्स स्ट्रीम से 6,97,086 छात्र एग्जाम में शामिल हुए थे। इनमें से 2,63,521 छात्र तथा 4,33,565 छात्राएं थीं। 2022 में  आर्ट्स स्ट्रीम का रिजल्ट कॉमर्स और साइंस के मुकाबले में कम रहा। 2022 में 79.53 फीसदी बच्चे पास हुए।  155458 छात्र फर्स्ट डिविजन, 308611 सेकेंड डिविजन और90350 छात्र थर्ड डिविजन से पास हुए। 
 
कैसे होता है टॉपर की सिलेक्शन
बिहार बोर्ड का रिजल्ट टॉपर तय करना आसान नहीं है। दरअसल, इस बोर्ड परीक्षा में सबसे ज्यादा नंबर हासिल करने वाले छात्रों का फिजिकल वैरीफिकेशन कराया जाता है। इसके लिए पैनल बनाकर टॉप मार्क्स हासिल करने वाले छात्रों का इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। यहां टॉपर से कई तरह के सवाल किए जाते हैं। इसके साथ ही टॉपर की हैंड राइटिंग चेक करने के लिए लिखाया भी जाता है। ये मिलान किया जाता है कि जिस स्टूडेंट्स ने कॉपी लिखी है उसकी हैंड राइटिंग मिलती है या फिर नहीं। उसके बाद ही बिहार बोर्ड के टॉपर के नाम की घोषणा की जाती है। इसमें छात्रों को अंग्रेजी में अपना परिचय भी देना होता है।

इसे भी पढ़ें- Bihar Board 12th result 2022: Science स्ट्रीम में ये छात्र बने टॉपर, कॉमर्स से कम रहा विज्ञान संकाय का रिजल्ट

 डिजिलॉकर से ऐसे देखें रिजल्ट 
गूगल प्लेस्टोर पर जाएं और डिजिलॉकर एप्लीकेशन डाउनलोड करें।
इंस्टॉल होने के बाद आइकन पर क्लिक करें।
अब बताई गई जगह पर बीएसईबी में रजिस्टर्ड आपका फोन नंबर डालें।
इतना करते ही आपको रिजल्ट मोबाइल की स्क्रीन पर दिख जाएगा।
यहां से रिजल्ट की कॉपी सेव कर लें।

Share this article
click me!