Bihar BSSC Admit Card 2022 Download: बिहार स्टेट सेलेक्शन कमीशन की ओर से सीजीएल का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। परीक्षा 23 व 24 दिसंबर को होगी। इस बार 2187 पदों के लिए भर्ती निकली है।
करियर डेस्क। BSSC Admit Card 2022: बिहार स्टाफ सेलेक्शन कमीशन यानी बीएसएससी की कंपटीटिव ग्रेजुएशन लेवल यानी सीजीएल की ओर से एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी अपने एडमिट कार्ड यानी प्रवेश पत्र को bssc.bihar.gov.in या onlinebssc.com पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। इसका डायरेक्ट लिंक वे नीचे दिया भी गया है, जिसे बस एक क्लिक कर डाउनलोड किया जा सकता है।
यही नहीं, परीक्षार्थी अपनी पंजीकरण संख्या और पासवर्ड अपनी डेट ऑफ बर्थ डालकर ओपन कर सकते हैं और वहां से डाउनलोड कर सकते हैं। वहीं, थर्ड ग्रेजुएशन लेवल ज्वाइंट प्राइमरी कंपटीशन 2022 (Bihar BSSC CGL 2022) परीक्षा पूरे बिहार राज्य में 23 और 24 दिसंबर 2022 को आयोजित होगी। आयोग ने प्रवेश पत्र जारी करने के साथ-साथ परीक्षा से जुड़ी गाइडलाइन भी जारी की हैं।
पीटी 150 नंबर की होगी
गाइडलाइन में आयोग की ओर से कहा गया है कि एडमिट कार्ड का जब प्रिंट निकाला जाए तो वह बिल्कुल स्पष्ट होना चाहिए। किसी भी तरह का धुंधला प्रिंट आउट मान्य नहीं होगा। बता दें कि थर्ड ग्रेजुएशन लेवल कंपटीशन के लिए 2187 पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं। यही नहीं, आयोग ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि एप्लिकेंट की संख्या 40 हजार से अधिक हुई तो पीटी और मेंस दोनों परीक्षाओं को आयोजित किया जाएगा। पीटी 150 अंक की होगी और इसके लिए दो मिनट 15 सेकेंड का समय निर्धारित किया गया है।
इस बार कुल कितने पद
इस बार जिन पदों पर नियुक्ति होगी, उनमें 1360 पद सचिवालय सहायक के हैं। इसके अलावा, 256 पद योजना सहायक के हैं। 460 पद मलेरिया निरीक्षक के हैं। कुल 2187 में 855 पद अनारक्षित हैं। 201 पद ईडब्ल्यूएस के हैं। 283 पद बीसी और 439 पद ईबीसी के हैं। इसके अलावा 69 पद बीसी महिला और 32 प्रतिशत पद दिव्यांग के लिए हैं। सामान्य वर्ग के लिए पासिंग मार्क 40 प्रतिशत है, जबकि पिछड़ा वर्ग के लिए 36.50 प्रतिशत अंक निर्धारित है। वहीं, ईबीसी के लिए 34 प्रतिशत और एससी-एसटी के लिए 32 प्रतिशत अंक निर्धारित किए गए हैं।
न रहें न निराश करें मन को.. इन 5 शख्सियतों की लाइफ में फुल डेडिकेशन स्टोरी एक बार जरूर पढ़ लें