बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा ऑफलाइन तरीके से आयोजित हो रही है। इस परीक्षा में कुल 150 प्रश्न उम्मीदवारों से पूछे जाएंगे। परीक्षा से पहले उम्मीदवारों के लिए आयोग ने कई गाइडलाइन जारी की है। परीक्षा देने जाने से पहले कैंडिडेट्स इनको ध्यान से पढ़ लें...
करियर डेस्क : बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BPSC) की बीपीएससी 67वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा (BPSC 67th Prelims Exam 2022) आज से दोबारा शुरू हो रही है। एग्जाम से पहले उम्मीदवारों के लिए बीपीएससी की तरफ से आधिकारिक नोटिस जारी किया गया है। एग्जाम सेंटर जाने से पहले हर उम्मीदवार को इस गाइडलाइन को ध्यान से पढ़ लेना चाहिए। क्योंकि अगर एग्जाम सेंटर पर आपने ये गलतियां की तो आपको एग्जाम देने से रोका जा सकता है। इसके साथ ही उचित कार्रवाई भी की जा सकती है। यह नोटिस ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जारी किया गया है।
परीक्षा का समय
बीपीएससी 67वां कंबाइंज कॉम्पिटेटिव प्रीलिम्स री-एग्जाम आज बिहार के 38 जिलों में होने जा रही है। इस परीक्षा के लिए 1153 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। यह एग्जाम सिंगल शिप्ट में आयोजित होने जा रही है। परीक्षा दोपहर 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगी। स्टूडेंट्स को दो घंटे पहले यानी 10 बजे ही परीक्षा केंद्र पहुंचना होगा। तभी उन्हें एंट्री दी जाएगी। बता दें कि सुबह 11 बजे से एग्जाम हॉल में प्रवेश दिया जाएगा।
एग्जाम से पहले रखें ख्याल
भूलकर भी न करें ये काम
आयोग की तरफ से सख्त तौर पर आदेश दिया गया है कि उम्मीदवार किसी भी कंडिशन में गाइडलाइन के खिलाफ न जाएं। अगर पाबंदी लगाई गई चीजें उनके पास पाई जाती हैं तो उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसलिए उम्मीदवार को एग्जाम सेंटर जाने से पहले इन गलतियों को भूलकर भी नहीं करना चाहिए.
इसे भी पढ़ें
UPSSSC PET 2022: इस दिन आएगा 37.34 लाख उम्मीदवारों का एडमिट कार्ड, 15-16 अक्टूबर को यूपी पीईटी एग्जाम
SSC CGL 2022: एग्जाम पैटर्न, मार्किंग सिस्टम, सेलेक्शन प्रॉसेस इस बार सब बदल गया, समझें पॉइंट टू पॉइंट