
करियर डेस्क : बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 67वीं प्रारंभिक परीक्षा के रिजल्ट (BPSC 67th Prelims Result 2022) का इंतजार कर रहे 4 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों को अभी और इंतजार करना होगा। आज नतीजे नहीं जारी किए जाएंगे। परीक्षा नियंत्रक अमरेन्द्र कुमार की तरफ से यह जानकारी दी गई है। उन्होंने बताया कि अब 16 या 17 नवंबर, 2022 को रिजल्ट जारी किया जाएगा। इससे पहले 15 से 20 नवंबर तक रिजल्ट जारी होने की जानकारी थी लेकिन 10 नवंबर को आयोग की तरफ से बताया गया था कि रिजल्ट 14 नवंबर, 2022 को जारी किया जाएगा। अब एक बार फिर रिजल्ट की तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है। इस परीक्षा में शामिल उम्मीदवार रिजल्ट जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकेंगे।
4 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों का इंतजार खत्म
आयोग की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, इस परीक्षा में सफल उम्मीदवार 29 दिसंबर, 2022 को होने जा रही बीपीएससी 67वीं मुख्य परीक्षा (BPSC 67th Mains Exam) में शामिल होंगे। बता दें कि इस बार 4 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने प्रीलिम्स परीक्षा दी थी। मुख्य परीक्षा में शामिल उम्मीदवारों का रिजल्ट 14 मार्च, 2023 को जारी हो जाएगा। मेंस में पास होने वाले उम्मीदवार इंटरव्यू में शामिल होंगे। इंटरव्यू का आयोजन 29 मार्च 2022 को होगा। इसके बाद 28 मई, 2023 को फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।
How To Check BPSC 67th PT Result
इसे भी पढ़ें
BHU में स्पॉट एडमिशन: यूजी-पीजी कोर्स में मिलेगा दाखिला, ऐसे स्टूडेंट्स के पास मौका
Agniveer Recruitment 2022 : यूपी में कब से होगी अग्निवीर की भर्ती, जान लें दिन, समय और तारीख
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi