BPSC Exam 2021: बिहार लोक सेवा आयोग की 31वीं न्यायिक सेवा मुख्य परीक्षा हुई स्थगित, पढ़ें पूरी डिटेल्स

बोर्ड की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि कोरोना के कारण 8 अप्रैल से होने वाली असैनिक न्यायाधीश (कनीय कोटि) के पदों पर नियुक्ति हेतु 31वीं बिहार न्यायिक सेना मुख्य (लिखित) परीक्षा और 11 अप्रैल को आयोजित होने वाली परियोजना प्रबंधक की प्रारंभिक परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। 

करियर डेस्क.  कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच स्कूल लगातार बंद किए जा रहे हैं। कई राज्यों में 8वीं तक से स्कूल को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है। दूसरी तरफ परीक्षा भी आगे टाल दी जा रही हैं। अब बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (Bihar Public Service Commission) की ओर से आयोजित होने वाली 31वीं न्यायिक सेवा सेवा मेन परीक्षा को स्थगित (Postpone) कर दिया गया है।

8 अप्रैल को होनी थी परीक्षा

Latest Videos

बोर्ड की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि कोरोना के कारण 8 अप्रैल से होने वाली असैनिक न्यायाधीश (कनीय कोटि) के पदों पर नियुक्ति हेतु 31वीं बिहार न्यायिक सेना मुख्य (लिखित) परीक्षा और 11 अप्रैल को आयोजित होने वाली परियोजना प्रबंधक की प्रारंभिक परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। दोनों  परीक्षाओं के आयोजन की नई तिथियों की घोषणा आयोग की ओर से बाद में की जाएगी। 

दो पालियों में होनी थी परीक्षा

बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से 31वीं न्यायिक सेवा मुख्य (लिखित) परीक्षा का आयोजन 8 अप्रैल 2021 से 12 अप्रैल 2021 तक दो पालियों में किया जाना था। पहली पाली में परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक और दूसरी पाली में परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होनी थी, जिसे अब टाल कर दिया गया है।

दिसंबर 2020 में हुई थी प्रारंभिक परीक्षा

31वीं न्यायिक सेवा की प्रारंभिक परीक्षा 6 दिसंबर 2020 को हुई थी। इस परीक्षा का आयोजन राज्य के 6 जिलों में किया गया था, जिसमें करीब 15360 अभ्यर्थियों शामिल हुए थे और मुख्य परीक्षा के लिए 2379 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

पौष प्रदोष व्रत पर बन रहा शनि त्रयोदशी का संयोग, भूलकर भी न करें ये गलतियां
संभल में खुदाई में दिखा एक और प्राचीन गलियारा, मुख्य गेट और सीढ़ियां #Shorts
Manmohan Singh Death के बाद Navjot Singh Sidhu Speech Viral, मुस्कुराने लगे थे मनमोहन और सोनिया
सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी ने किए मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, दी श्रद्धांजलि
LIVE🔴:भारत मंडपम में वीर बाल दिवस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी का भाषण | PM Modi