मेडिकल ऑफिसर (स्पेशलिस्ट)/ जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर पद के लिए एमबीबीएस और इंडियन मेडिकल काउंसिल या किसी राज्य की मेडिकल काउंसिल में रजिस्ट्रेशन आवश्यक है।
करियर डेस्क. अगर नर्सिंग या मेडिकल के विषय में डिग्री रखते हैं तो आपके लिए नौकरी का सुनहरा मौका है। यहां पश्चिम बंगाल में स्टाफ नर्स और मेडिकल ऑफिसर सहित विभिन्न पदों पर 8,634 भर्ती निकली हैं।
पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य भर्ती बोर्ड (WBHRB) ने इन पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। आवेदन पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य भर्ती बोर्ड की वेबसाइट - wbhrb.in - पर जाकर ऑनलाइन होगा। प्रत्येक भर्ती के लिए आवेदन शुरू होने और अंतिम तारीख अलग-अलग हैं। अधिक जानकारी के लिए यहां देखें नोटिफिकेशन
पद और उनकी संख्या
महत्वपूर्ण तिथियां (Important Dates)
पदों के लिए आयु सीमा (Age Limit)
योग्यता (Eligibility Criteria)
नर्स स्टाफ पद के लिए योग्यता:
नर्स स्टाफ पद के लिए जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी/बेसिक बीएससी (नर्सिंग) या पोस्ट बेसिक बीएससी (नर्सिंग) की डिग्री होनी चाहिए। साथ में पश्चिम बंगाल नर्सिंग काउंसिल में रजिस्ट्रेशन और बंगाली या नेपाली लिखने और पढ़ने में सक्षम हो।
मेडिकल ऑफिसर पदों के लिए योग्यता:
मेडिकल ऑफिसर (स्पेशलिस्ट)/ जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर पद के लिए एमबीबीएस और इंडियन मेडिकल काउंसिल या किसी राज्य की मेडिकल काउंसिल में रजिस्ट्रेशन आवश्यक है। साथ में पद पर चयनित होने के छह महीने के भीतर पश्चिम बंगाल मेडिकल काउंसिल में भी रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। मेडिकल ऑफिसर पद के लिए किसी सरकारी हॉस्पिटल में हाउस स्टाफ के रूप में एक साल प्रैक्टिकल ट्रेनिंग का सर्टिफिकेट भी आवश्यक है।
कितना मिलेगा वेतनमान (Salary)
मेडिकल ऑफिसर (स्पेशलिस्ट)/ जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर पद के लिए 15,600 से 42,000 +5400 रुपये ग्रेड पे वेतन दिया जाएगा। जबकि नर्स स्टाफ की बेसिक सैलरी 29,800 रुपये प्रति महीने होगी।