24 अप्रैल से शुरू होंगी UP बोर्ड परीक्षाएं, 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स यहां देखें पूरी DATESHEET

अभी बस यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा शुरू होने की तारीखों का ऐलान किया गया है। विषयवार जल्द ही टाइम-टेबल (Time Table) जारी कर दिया जाएगा। शेड्यूल आने के बाद बोर्ड परीक्षा तैयारी में जुटे बच्चे विषय की तैयारी के लिए स्टडी टाइम फिक्स कर पाएंगे। 

करियर डेस्क. UP Board Exam 2021 Dates: उत्तर प्रदेश बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं (UP board 10th 12th exam) की परीक्षाओं की घोषणा हो गई है। उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने 10 फरवरी को यूपी बोर्ड की तारीखों का ऐलान करते हुए बताया कि 24 अप्रैल से हाई स्कूल और इंटर की परिक्षाएं शुरू हो जाएंगी। परीक्षाएं दो शिफ्टों में होगी। पहली शिफ्ट सुबह 8 बजे 11.15 बजे तक होगी। दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक होगी।

हाईस्कूल की परीक्षा 10 मई और इंटर की परीक्षा 12 मई को समाप्त होंगी। एग्‍जाम की पूरी डेटशीट (UP Board Datesheet) आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। 

Latest Videos

24 अप्रैल से 12 मई तक चलेंगी परीक्षाएं

यूपी बोर्ड के छात्र काफी लंबे समय से परीक्षाओं की तरीखों का इंतजार कर रहे थे। आज उन्हें राहत देते हुए डिप्टी सीएम ने परीक्षा तिथियों का ऐलान किया। डिप्टी सीएम के मुताबिक, हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं एक साथ 24 अप्रैल से हैं जबकि शुरू होंगी। हाईस्कूल की परीक्षा 12 कार्य दिवसों में संपन्न होकर 10 मई को खत्म हो जाएगी और इंटरमीडिएट की परीक्षा 15 कार्य दिवसों में संपन्न होकर 12 मई को खत्म होंगी। 

विषयवार टाइम-टेबल (Time Table) भी जारी कर दिया जाएगा। शेड्यूल आने के बाद बोर्ड परीक्षा तैयारी में जुटे बच्चे विषय की तैयारी के लिए स्टडी टाइम फिक्स कर पाएंगे। बता दें कि UP बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। 

 

इस डायरेक्ट लिंक पर 10वीं और 12वीं की देखें पूरी डेटशीट

 

 


 

कोविड गाइडलाइंस को किया जाएगा फॉलो

परीक्षा में कोरोना संक्रमण संबंधी दिशानिर्देश लागू रहेंगे। छात्रों को एग्‍जाम सेंटर में सोशल डिस्‍टेंसिंग का पालन करना होगा तथा मास्‍क, सेनिटाइज़र एग्‍जाम के दौरान अनिवार्य होंगे। 

इस साल इतने लाख कैंडिडेट्स होंगे परीक्षा में शामिल

इस वर्ष हाईस्कूल परीक्षा में 16,74,022 लड़के और 13,20,290 लड़कियां यानी कुल 29,94,312 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए हैं। जबकि इंटर में 14,73,771 लड़के और 11,35,730 लड़कियां यानी कुल 26,09,501 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए हैं। हाईस्कूल व इंटर दोनों परीक्षाओं में 31,47,793 लड़के और 24,56,020 लड़कियां (कुल 56,03,813 परीक्षार्थी) पंजीकृत हैं। 

पिछले वर्ष (2020) की हाईस्कूल परीक्षा में 30,24,480 तथा इंटरमीडिएट परीक्षा में 25,86,339 (कुल 56,10,819) परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे।

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?