स्टूडेंट्स के लिए NABARD में इंटरशिप का शानदार मौका, हर महीने मिलेगा 20 हजार स्टाइपेंड

Published : Feb 09, 2021, 07:23 PM IST
स्टूडेंट्स के लिए NABARD में इंटरशिप का शानदार मौका, हर महीने मिलेगा 20 हजार स्टाइपेंड

सार

इंटर्नशिप के लिए चयनित छात्र को प्रतिमाह 18000 रुपये दिए जाएंगे। इसके साथ नॉर्थ-ईस्ट के राज्यों में अधिकतम 30 फील्ड विजिट के लिए प्रतिदिन 2000 रुपये के हिसाब से अलाउंस भी दिए जाएंगे। 

करियर डेस्क. आप ग्रेजुएट स्टूडेंट हैं और इंटर्नशिप (Internship) करना चाहते हैं तो आपके लिए शानदार मौका है। यहां एग्रीकल्चर (Agriculture) और उससे संबद्ध विषयों से मास्टर्स (Masters) कर रहे छात्रों के लिए नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट यानी नाबार्ड (NABARD) में इंटर्नशिप कर सकते हैं। इंटर्नशिप के लिए कुल 75 सीटें हैं।

इच्छुक छात्र ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं इसके लिए नाबार्ड की वेबसाइट - www.nabard.org - पर जाकर फॉर्म भर कर सकते हैं। इसकी अंतिम तिथि 5 मार्च है।

  • इंटर्नशिप की सीटों का विवरण - कुल सीटें- 75
  • रीजनल ऑफिस के लिए-65 और मुख्यालय के लिए- 10 सीटें

 

स्टाइपेंड (How Much Stipend)  

इंटर्नशिप के लिए चयनित छात्र को प्रतिमाह 18000 रुपये दिए जाएंगे। इसके साथ नॉर्थ-ईस्ट के राज्यों में अधिकतम 30 फील्ड विजिट के लिए प्रतिदिन 2000 रुपये के हिसाब से अलाउंस भी दिए जाएंगे। अन्य राज्यों में फील्ड विजिट के लिए प्रतिदिन 1500 रुपये मिलेंगे। 6000 रुपये तक ट्रैवल अलाउंस और 2000 रुपये अन्य खर्च के रूप में भी दिए जाएंगे।

ध्यान देने वाली बात यह है कि स्टाइपेंड और ट्रैवल अलाउंस आदि प्रोजेक्ट वर्क जमा करने और कार्य को संतोषजनक पाए जाने के बाद मिलेगा।

08 से 12 सप्ताह की होगी इंटर्नशिप

नाबार्ड की 08 से 12 सप्ताह की इंटर्नशिप 1 अप्रैल से 31 अगस्त के बीच होगी। इसमें एक सप्ताह का ओरिएंटेशन होगा। दो से चार सप्ताह का डेटा कलेक्शन और फील्ड विजिट, तीन से चार सप्ताह का वक्त रिपोर्ट ड्रॉफ्ट करने के लिए होगा और आखिरी दो से तीन सप्ताह में रिपोर्ट फाइनल की जाएगी।

आवश्यक योग्यता (Educational Qualification)

एग्रीकल्चर और उससे संबद्ध विषयों जैसे वेटनरी, फिशरीज आदि के साथ एग्रीकल्चर बिजनेस, इकोनॉमिक्स, सोशल साइंसेज एवं मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएशन के वे छात्र आवेदन कर सकते हैं जिनका फर्स्ट ईयर पूरा हो गया है। इसके अलावा लॉ जैसे पांच साल के इंटीग्रेडेट कोर्स करने वाले छात्र भी इसके योग्य हैं। इसके अलावा विदेश में पढ़ाई कर रहे छात्र भी इसका लाभ उठा सकते हैं।

PREV

Recommended Stories

RRB NTPC ग्रेजुएट CBT 2 रिजल्ट 2025 जारी, यहां चेक करें मेरिट लिस्ट और आगे का प्रोसेस
Bombay HC Jobs 2025: क्लर्क से चपरासी तक 2381 वैकेंसी, कौन पात्र और कब तक करें अप्लाई