बिहार परीक्षा बोर्ड ने 2023 में होने वाली सभी प्रमुख परीक्षाओं की डिटेल से जुड़ा कैलेंडर जारी कर दिया है। इसमें माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा, संयुक्त प्रवेश परीक्षा, डीपीएड एग्जाम, औद्योगिक प्रशिक्षण उच्चतर माध्यमिक स्तर की भाषा (हिंदी और अंग्रेजी) और डीईआई एड तक की जानकारी है।
करियर डेस्क। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड यानी बीएसईबी ने माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी एसटीईटी, संयुक्त प्रवेश परीक्षा, डीपीएड एग्जाम और औद्योगिक प्रशिक्षण उच्चतर माध्यमिक स्तर की भाषा (हिंदी और अंग्रेजी) और डीईआई एड के लिए वार्षिक कैलेंडर जारी कर दिया गया है। डीईआई एड के लिए रजिस्ट्रेशन 1 फरवरी 2023 से शुरू होगा और यह 14 फरवरी 2023 को बंद होगा।
राज्य के सभी डीईआई एड कॉलेजों में नामांकन के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया 16 जनवरी से शुरू हो जाएगी और यह 30 जनवरी तक चलेगी। वहीं डीपीएड के लिए रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस 3 फरवरी से शुरू होगा और यह 10 फरवरी तक जारी रहेगा। वहीं, एसटीईटी एग्जाम 6 अप्रैल से 24 अप्रैल 2023 तक चलेगी और इसका एडमिट कार्ड 24 मार्च 2023 से उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं, अभ्यर्थी 2 मई से 5 मई तक एसटीईटी 2023 की ऑन्सर शीट पर आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।
डीपी एड का रिजल्ट अगस्त या सितंबर में
इसके अलावा, औद्योगिक प्रशिक्षण उच्चतर माध्यमिक स्तर भाषा (हिंदी और अंग्रेजी) परीक्षा 28 अप्रैल 2023 को आयोजित की जाएगी। एसटीईटी 2023 का रिजल्ट और औद्योगिक प्रशिक्षण उच्चतर माध्यमिक स्तर का रिजल्ट जून 2023 में घोषित किया जाएगा। डीपी एड परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 5 जून से शुरू होगी और 12 जून को समाप्त होगी। डीपी एड का रिजल्ट अगस्त/सितंबर 2023 में घोषित किया जाएगा।
तारीखों में फेरबदल संभव
वहीं, छठीं प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन 3 जुलाई से आमंत्रित किए जाएंगे। प्रारंभिक प्रवेश परीक्षा 12 अक्टूबर को आयोजित होगी। प्रारंभिक प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट नवंबर 2023 में घोषित किया जाएगा। पंजीकरण फॉर्म भरने की तिथि आवश्यकता के अनुसार या समिति के निर्णय के मुताबिक, बिना विलंब शुल्क या विलंब शुल्क के साथ बढ़ाई भी जा सकती है।
न रहें न निराश करें मन को.. इन 5 शख्सियतों की लाइफ में फुल डेडिकेशन स्टोरी एक बार जरूर पढ़ लें