
करियर डेस्क. बिहार बोर्ड के इंटरमीडिएट (Class 12th) का रिजल्ट आज (बुधवार, 16 मार्च) दोपहर 3 बजे जारी किया जाएगा। रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना स्कोरकार्ड देख सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जरूरत होगी। बता दें कि रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.com पर लाइव होगा। इस साल भी बिहार बोर्ड समय से पहले बोर्ड रिजल्ट जारी करने का रिकॉर्ड अपने नाम करने जा रहा है। बता दें कि बीते तीन साल से बिहार बोर्ड देशभर में सबसे पहले रिजल्ट जारी कर रहा है। बीते कुछ सालों से बिहार बोर्ड के टॉपर (Topper selection ) पर विवाद होने के बाद इसके सिलेक्शन में बदलाव किया गया है। आइए जानते हैं बिहार बोर्ड में टॉपर की सिलेक्शन कैसे होता है।
इसे भी पढ़ें- BSEB Result 2022: आज जारी होगा 12वीं क्लास का रिजल्ट, इन वेबसाइट्स पर करें चेक, ऐसे देखें अपना स्कोरकार्ड
कैसे होता है टॉपर की सिलेक्शन
बिहार बोर्ड का रिजल्ट टॉपर तय करना आसान नहीं है। दरअसल, इस बोर्ड परीक्षा में सबसे ज्यादा नंबर हासिल करने वाले छात्रों का फिजिकल वैरीफिकेशन कराया जाता है। इसके लिए पैनल बनाकर टॉप मार्क्स हासिल करने वाले छात्रों का इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। यहां टॉपर से कई तरह के सवाल किए जाते हैं। इसके साथ ही टॉपर की हैंड राइटिंग चेक करने के लिए लिखाया भी जाता है। ये मिलान किया जाता है कि जिस स्टूडेंट्स ने कॉपी लिखी है उसकी हैंड राइटिंग मिलती है या फिर नहीं। उसके बाद ही बिहार बोर्ड के टॉपर के नाम की घोषणा की जाती है। इसमें छात्रों को अंग्रेजी में अपना परिचय भी देना होता है।
इसे भी पढ़ें- फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू, यहां जानें परीक्षा से जुड़ी सारी जानकारी
ईनाम भी मिलता है
बिहार बोर्ड में दसवीं और 12 वीं कक्षा टॉप करने वाले स्टूडेंट्स को एक लाख रुपये और एक लैपटॉप और एक किंडल ई-बुक रीडर का ईनाम दिया जाता है। दूसरे स्थान पर रहने वाले कैंडिडेट्स को 75 हजार रुपये, एक लैपटॉप एवं एक किंडल ई-बुक रीडर ईनाम में दी जाती है। तीसरा स्थान वाले स्टूडेंट्स को 50 हजार रुपये, एक लैपटॉप एवं एक किंडल ई-बुक रीडर का ईनाम दिया जाता है।
बनेगा रिकॉर्ड
कोविड -19 महामारी के कारण, जबकि अन्य बोर्ड पिछले दो वर्षों से परीक्षा (बोर्ड परीक्षा 2022) आयोजित करने में असमर्थ थे। बिहार बोर्ड ने पहले परिणाम (बिहार बोर्ड 12 वीं का परिणाम) जारी करने का रिकॉर्ड बनाया था। इस साल भी बिहार बोर्ड समय से पहले रिजल्ट जारी करने का रिकॉर्ड बना रहा है।
कैसे देखें अपना रिजल्ट
रिजल्ट देखने के लिए कैंडिडेट्स सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं।
यहां होमपेज पर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
कैंडिडेट्स यहां मांगी गई डिटेल्स को भरकर सब्मिट कर दें।
अब रिजल्ट आपके स्क्रीन पर दिखाई देगा।
कैंडिडेट्स इसे डाउनलोड कर अपने पास रख लें।