सार

 स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना स्कोरकार्ड देख सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जरूरत होगी, इसी के आधार पर कैंडिडेट्स अपना रिजल्ट देख पाएंगे। 

करियर डेस्क. बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) इंटरमीडिएट (इंटर) परीक्षा का रिजल्ट बुधवार (16 मार्च को) ऑनलाइन मोड में घोषित कर दिए गए। बोर्ड का रिजल्ट सबसे पहले BSEB की आधिकारिक वेबसाइट -biharboardonline.bihar.gov.in पर जारी किया गया है।  रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जरूरत होगी, इसी के आधार पर कैंडिडेट्स अपना रिजल्ट देख पाएंगे। रिजल्ट चेक करने के लिए कैंडिडेट्स को http://biharboardonline.bihar.gov.in/ पर जाकर लॉगिन करना होगा। बता दें कि 3 मार्च को बिहार बोर्ड ने कक्षा 12वीं क्लास की आंसर की जारी की थी। इस आंसर की पर स्टूडेंट्स को 6 मार्च तक आपत्ति दर्ज कराने का मौका दिया गया था।  

BSEB Result 2022 UPDATE

80.15  फीसदी छात्र पास
इस बार का रिजल्ट 80.15 फीसदी रहा। जबकि  2021 में 78.04 और 2020 में 80.44 फीसदी रिजल्ट था। 

 

 

 

किसने जारी किया रिजल्ट
शिक्षा विभाग के मंत्री विजय कुमार चौधरी ने रिजल्ट जारी किया। इस दौरान अपर मुख्य सचिव समेत कई अधिकारी मौजूद रहे। 

रिजल्ट घोषित
बिहार के शिक्षा मंत्री विजय मिश्रा ने बिहार 12वीं बोर्ड का रिजल्ट घोषित कर दिया है। कैंडिडेट्स अपना रिजल्ट ऑनलाइन मोड में जाकर देख सकते हैं।

क्रैश हुई बिहार बोर्ड की वेबसाइट
12वीं बोर्ड का रिजल्ट आने से पहले ही बिहार बोर्ड की बेवसाइट हुई क्रैश। छात्र onlinebseb.in, biharboardonline.com, biharboard.online.in, biharboardonline.bihar.gov.in, secondary.biharboardonline.com पर छात्र अपने नतीजे देख सकते हैं 

कार्यक्रम स्थल पर नहीं पहुंचे अधिकारी
बिहार बोर्ड परिणाम 2022 की घोषणा राज्य के शिक्षा मंत्री करेंगे। बोर्ड के अधिकारी अभी तक कार्यक्रम स्थल पर नहीं पहुंचे हैं। परिणाम घोषित होने का आधिकारिक समय 16 मार्च को दोपहर 3 बजे दिया गया था।  

थोड़ी देर में जारी होगा रिजल्ट
थोड़ी देर में आने वाला है बिहार बारहवीं बोर्ड का रिजल्ट, मंत्री की प्रेस कॉन्प्रेस शुरू।

1471 सेंटर में हुए थे एग्जाम
इस बार बिहार बोर्ड की 12वीं परीक्षा के लिए राज्य में करीब 1471 सेंटर बनाए गए थे। नकल रोकने के लिए परीक् केन्द्रों में वीडियोग्राफी कराई गई थी। 

ऐसे चेक करें बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट
बिहार बोर्ड के रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक के अलावा एसएमएस के माध्यम से भी देख सकेंगे। इसके लिए छात्रों को 'बिहार 12 <स्पेस> रोल नंबर' टाइप करना होगा और इसे 56263 नंबर पर भेजना होगा। 


सुरक्षित माहौल में कराया था एग्जाम
बिहार बोरड के द्वारा कोरोना काल में एग्जाम सुरक्षित माहौल के बीच आफलाइन आयोजित किए गए थे। बिहार बोर्ड ने सबसे पहले बोर्ड एग्जाम का आयोजन किया था। 

मैसेज से कैसे देखें रिजल्ट
ऑनलाइन मोड में आर्ट, साइंस और कॉमर्स के लिए रिजल्ट जारी किए जाएंगे। बिहार बोर्ड ने कैंडिडेट्स को एसएमएस (SMS) के माध्यम से भी रिजल्ट की जांच करने की सुविधा प्रदान की है। छात्र अपना बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परिणाम 2022 एसएमएस के माध्यम इन स्टेप्स को फॉलो करके देख सकते हैं। अपने फोन में BIHAR12 के बाद अपना रोलनंबर टाइप करें। अब इस मैसेज को 56263 नंबर पर भेज दें। इसके बाद आपके फोन पर आपका रिजल्ट आ जाएगा।

रिजल्ट जारी होने के बाद क्या
बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट 2022 जारी होने के बाद, भविष्य के संदर्भ के लिए उसी की एक पीडीएफ कॉपी डाउनलोड करनी होगी। बिहार बोर्ड द्वारा आधिकारिक मार्कशीट जारी होने तक इस स्कोरकार्ड का उपयोग अंतिम मार्कशीट के रूप में किया जा सकता है। 

3 मार्च को जारी हुई थी आंसर की
बिहार राज्य बोर्ड ने इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर 3 मार्च को बीएसईबी 12वीं आंसर की 2022 जारी की गई थी। बीएसईबी की वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर छात्र आंसर की को एक बार फिर से देख सकते हैं। 


शिक्षा मंत्री जारी करेंगे रिजल्ट
राज्य के शिक्षा मंत्री विजय कुमार 12वीं क्लास का रिजल्ट दोपहर 3 बजे जारी करेंगे। 

2021 में लड़कों से आगे थी लड़कियों 
2021 के रिजल्ट में लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से आगे थे। सुंगधा कॉमर्स सेक्शन में टॉपर बनी थीं जबकि आर्ट में मधु भारती और कैलाश  कुमार ने टॉप किया था।

1 से 14 फरवरी तक हुए थे एग्जाम 
बिहार बोर्ड परीक्षाएं 1 फरवरी से 14 फरवरी, 2022 तक आयोजित की गई थीं। जिसके बाद मूल्यांकन प्रक्रिया शुरू हुई। परीक्षा के 29 दिन बाद रिजल्ट घोषित किया जा रहा है। 

13 लाख छात्र हुए शामिल
इस बार लगभग 13 लाख छात्रों ने  परीक्षा दी है। छात्रों का परीक्षा का इंतजार है।  12वीं के बाद कक्षा 10वीं के नतीजे घोषित किए जाएंगे। माना जा रहा है कि होली के बाद 10वीं क्लास के रिजल्ट आ सकते हैं।  

कहां देख सकते हैं रिजल्ट
रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.com के अलावा दूसरी वेबसाइट पर भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं। रिजल्ट देखने के लिए कैंडिडेट्स नीचे दी गई साइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे। बीएसईबी द्वारा कक्षा 12 इंटरमीडिएट परीक्षा 2022 का रिजल्ट डिजिलॉकर और बीएसईबी ऐप पर भी उपलब्ध होगा।
biharboardonline.bihar.gov.in 
biharboardonline.com
onlinebseb.in

कैसे देखें अपना रिजल्ट
रिजल्ट देखने के लिए कैंडिडेट्स सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं।
यहां होमपेज पर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें। 
कैंडिडेट्स यहां मांगी गई डिटेल्स को भरकर सब्मिट कर दें।
अब रिजल्ट आपके स्क्रीन पर दिखाई देगा। 
कैंडिडेट्स इसे डाउनलोड कर अपने पास रख लें।

इसे भी पढ़ें- BSEB 12th class: इस दिन आएगा बिहार बोर्ड का रिजल्ट, ऐसे अपना स्कोरकार्ड देख पाएंगे कैंडिडेट्स

29 दिन के अंदर रिजल्ट
जानकारी के अनुसार, दोपहर 3 बजे राज्य के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी रिजल्ट की घोषणा करेंगे। बिहार बोर्ड देशभर में सबसे पहले रिजल्ट घोषित करने जा रहा है। ये तीसरी बार है जब बिहार बोर्ड सबसे पहले रिजल्ट जारी कर रहा है। परीक्षा खत्म होने के 29 दिन बाद रिजल्ट की घोषणा की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, परीक्षा में कुल 13 लाख 46 हजार स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। बता दें कि एग्जाम होने के बाद 24 फरवरी से 10 मार्च तक बोर्ड के द्वारा कॉपियों का मूल्यांकन किया गया था और अब रिजल्ट घोषित किया जा रहा है।