BSNL Haryana Recruitment 2022 : अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग का मौका, हर माह मिलेगा स्टाइपेंड, जानें सेलेक्शन प्रॉसेस

Published : Jul 07, 2022, 02:57 PM ISTUpdated : Jul 07, 2022, 03:05 PM IST
BSNL Haryana Recruitment 2022 : अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग का मौका, हर माह मिलेगा स्टाइपेंड, जानें सेलेक्शन प्रॉसेस

सार

BSNL ने अपने हरियाणा सर्कल में अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। एक साल के अप्रेंटिसशिप के दौरान हर महीने स्टाइपेंड भी मिलेगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर लास्ट डेट से पहले अप्लाई कर सकते हैं।

करियर डेस्क : सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं को भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) हरियाणा टेलीकॉम सर्कल में शानदौर मौका दे रहा है। BSNL ने अपरेंटिस की भर्ती निकाली है। ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक कुल 44 पदों पर भर्ती की जाएगी। यह अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग सेल्स एंड मार्केटिंग और CM/CFA/EB में होगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार NATS पोर्टल https://portal.mhrdnats.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 19 जुलाई, 2022 है।

हर महीने मिलेगा स्टाइपेंड
ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक अप्रेंटिसशिप एक साल के लिए होगा। इस दौरान कैंडिडे्ट्स को हर महीने 8,000 हजार रुपए स्टाइपेंड मिलेगा। नोटिस में यह भी जिक्र है कि जो भी उम्मीदवार पहले से किसी संस्थान में अप्रेंटिसशिप कर चुके हैं या फिर वर्तमान में कर रहे हैं तो वे आवेदन नहीं कर सकेंगे।

शैक्षिक योग्यता और उम्र सीमा
जो भी उम्मीदवार इस अप्रेंटिसशिप प्रोग्राम के लिए अप्लाई करने जा रहे हैं, उन्हें किसी भी स्ट्रीम में टेक्निकल या नॉन टेक्निकल ग्रेजुएट होना चाहिए। इसके सात ही उन्के पास डिप्लोमा भी होना चाहिए। उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 25 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग ओबीसी को आयु सीमा में तीन साल और एससी को पांच साल की छूट मिलेगी।

कैसे होगा सेलेक्शन
बीएसएनएल हरियाणा सर्कल में अप्रेंटिसशिप प्रोग्राम में सेलेक्शन का आधार मेरिट है। जितने भी एप्लीकेशन फॉर्म आखिरी तारीख तक आएंगे, उन्हें शॉर्टलिस्ट किया जाएगा और फिर उम्मीदवार की योग्यता परीक्षा में मिले नंबर के आधार पर मेरिट बनाई जाएगी। जिसमें से सेलेक्शन किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें
जॉब अलर्ट : बिना परीक्षा BSNL में मिलेगी नौकरी, बस होनी चाहिए ग्रेजुएशन की डिग्री

NHM Maharashtra Recruitment 2022: महाराष्ट्र ने मेडिकल ऑफिसर समेत कई पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

 

PREV

Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi

Recommended Stories

हार्वर्ड यूनिवर्सिटी दे रही है 7 फ्री डेटा साइंस कोर्स करने का मौका, जानिए पूरी डिटेल
School Timings Changed: अब सुबह-सुबह नहीं जाना पड़ेगा स्कूल, इस शहर में बदली क्लास टाइमिंग