NHM Maharashtra Recruitment 2022: महाराष्ट्र ने मेडिकल ऑफिसर समेत कई पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

Published : Jul 07, 2022, 11:54 AM IST
NHM Maharashtra Recruitment 2022: महाराष्ट्र ने मेडिकल ऑफिसर समेत कई पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

सार

नेशनल हेल्थ मिशन महाराष्ट्र में मेडिकल ऑफिसर, मेल नर्स, फीमेल नर्स समेत कई पदों पर भर्तियां निकली हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 20 जुलाई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। फॉर्म में किसी भी तरह की गलती होने पर आवेदन रिजेक्ट हो सकता है।

करियर डेस्क : नेशनल हेल्थ मिशन (NHM) ने महाराष्ट्र (Maharashtra) में कई पदों पर कई भर्तियां निकाली है। एनएचएम महाराष्ट्र की तरफ से जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक 420 अलग-अलग पदों पर भर्तियां की जाएंगी। आवेदन प्रक्रिया 4 जुलाई से ही शुरू हो गई हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 जुलाई, 2022 है। जो भी कैंडिडेट्स इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट जाकर लास्ट डेट से पहले तक अपना एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। 

किन पदों पर निकली है भर्ती
कुल पद- 420
मेडिकल ऑफिसर- 140 पद
नर्स फीमेल- 126 पद
नर्स मेल- 14 पद
MWP मेल- 140 पद

NHM Maharashtra Recruitment 2022 Dates
आवेदन की शुरुआत- 04 जुलाई, 2022
आवेदन की आखिरी तारीख- 20 जुलाई, 2022

कौन कर सकता है आवदेन
अलग-अलग पदों के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया भी अलग-अलग हैं। आवेदन करने के पहले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें और उसी के हिसाब से एप्लीकेशन फॉर्म भरें क्योंकि किसी भी तरह की गलती होने पर आवेदन रिजेक्ट हो सकता है। इन पदों पर भर्ती के लिए कैंडिडेट्स के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं, बीएससी नर्सिंग, जीएनएम, ग्रेजुएट, मास्टर डिग्री, एमबीबीएस, पीजी की डिग्री होनी चाहिए।

सैलरी और फीस
जो भी उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें 300 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 200 रुपए फीस का भुगतान करना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान बैंक ऑफ महाराष्ट्र के माध्यम से किया जाएगा। जो भी उम्मीदवार इन पदों सेलेक्ट होते हैं, उन्ेहं 18000-60000 रुपए तक की सैलरी मिलेगी।

ऐसे कर सकते हैं आवेदन

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट maharashtra.gov.in पर जाएं
  • होमपेज पर निर्धारित पद के लिए दिखाई देने वाले आवेदन लिंक पर क्लिक करें
  • एक नया लॉगिन पेज खुलेगा
  • अब आधिकारिक वेबसाइट पर रजिस्ट्रेसन करें
  • लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग कर पोर्टल पर लॉगिन करें
  • फॉर्म भरें और पूछे गए दस्तावेज अपलोड करें
  • अब फॉर्म को सबमिट कर दें
  • भविष्य के लिए एक प्रिंटआउट रख लें

इसे भी पढ़ें
Railway Recruitment 2022: 10वीं पास के लिए रेलवे में नौकरी का मौका, प्रयागराज, आगरा, झांसी में मिलेगी पोस्टिंग

Coal India Recruitment 2022 : कोल इंडिया में बंपर वैकेंसी, एक लाख से ज्यादा मिलेगी सैलरी, जल्द करें आवेदन

PREV

Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi

Recommended Stories

School Timings Changed: अब सुबह-सुबह नहीं जाना पड़ेगा स्कूल, इस शहर में बदली क्लास टाइमिंग
BMC Result 2026: कौन चलाता है मुंबई? मेयर या कोई और