सार
भारतीय रेलवे ने अप्रेंटिस पदों पर कई भर्तियां निकाली हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार RRC की ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिर तारीख 1 अगस्त, 2022 है। उम्मीदवार की उम्र 24 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
करियर डेस्क : इंडियन रेलवे (Indian Railways) सरकारी नौकरी का मौका दे रहा है। रेलवे भर्ती सेल, RRC ने उत्तर-मध्य रेलवे (North Central Railway) में अप्रेंटिस पदों पर वैकेंसी निकाली है। उम्मीदवारों से आवेदन मंगाए गए हैं। इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख एक अगस्त 2022 है। उम्मीदवारों को इससे पहले ऑफिशियल वेबसाइट rrcpryj.org पर जाकर इन पदों के लिए अप्लाई करना है।
वैकेंसी डिटेल्स
रेलवे भर्ती सेल ने कुल 1,659 पदों पर वैकेंसी निकाली है। इसमें फिटर, बिल्डर, प्लंबर, इलेक्ट्रीशियन, पेंटर समेत कई ट्रेड के पद शामिल हैं। अलग-अलग पदों के लिए योग्यता भी अलग-अलग रखी गई है। इन भर्तियों में प्रयागराज के लिए 703 पद हैं। झांसी के लिए 660 और आगरा के लिए 296 पदों पर भर्ती होगी।
कौन कर सकता है अप्लाई
रेलवे की तरफ से जिन पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं, उसके लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 10वीं पास होना चाहिए। इसके साथ ही जिस पद के लिए वह अप्लाई कर रहे हैं, उससे संबंधित ट्रेड में आईटीआई होना चाहिए। उम्मीदवार की आयु 15 साल लेकर 24 साल तक होनी चाहिए। जो भी कैंडिडेट्स अप्लाई करना चाहते हैं, उन्हें बता दें कि इन पदों पर आवेदन शुल्क 100 रुपए है।
इस तरह करें आवेदन
आवेदन करने वाले उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rrcpryj.org पर जाएं। इसके बाद अप्रेंटिस भर्ती के लिए एप्लीकेशन फॉर्म की लिंक पर क्लिक करें। अब आपके सामने स्क्रीन पर नई विंडो खुल जाएगी। यहां मांगी जानकारी को आप भर दें और अपना रजिस्ट्रेशन करें। इसके बाद अपने क्रेडेंशियल का इस्तेमाल कर लॉगिन कर लें और एप्लिीकेशन फॉर्म भरें। आवेदन फॉर्म भरने के बाद संबंधित दस्तावेज अपलोड कर दें और आवेदन फीस का भुगतान कर दें। किसी भी तरह की जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन को देख सकते हैं।
इसे भी पढ़ें
Railway ने यात्रियों को किया सतर्क, कहा- 'बिना टिकट ना करें यात्रा, रेलवे ने 103 करोड़ रुपए वसूला है फाइन'
Railway Recruitment 2022: बिना परीक्षा रेलवे में नौकरी करने का सपना होगा पूरा, बस पास में होनी चाहिए ये डिग्री