आवेदन के अंतिम दिन SSC पोर्टल की स्पीड स्लो..छात्रों ने कर्मचारी चयन आयोग से कर दी यह डिमांड

Published : Jan 04, 2023, 01:53 PM ISTUpdated : Jan 04, 2023, 02:02 PM IST
आवेदन के अंतिम दिन SSC पोर्टल की स्पीड स्लो..छात्रों ने कर्मचारी चयन आयोग से कर दी यह डिमांड

सार

SSC CHSL Exam 2023 Apply Online: कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट की स्पीड आज स्लो होने की वजह से उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर आवेदन नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में उम्मीदवारों ने आयोग से डिमांड की है कि रजिस्ट्रेशन की तारीख को बढ़ा दिया जाए। 

करियर डेस्क। ssc chsl exam 2023: स्टॉफ सेलेक्शन कमीशन यानी कर्मचारी चयन आयोग की ओर से आयोजित होने वाली एसएससी-सीएचएसएल भर्ती परीक्षा को लेकर उम्मीदवारों ने बुधवार को मांग की कि आवेदन करने की अंतिम तारीख को आगे बढ़ाया जाए। उम्मीदवारों ने सोशल मीडिया पर ट्रेंड चलाकर कहा  सीएचएसएल भर्ती परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख को आगे बढ़ाया जाए। 

माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर उम्मीदवारों ने मांग करते हुए उम्मीदवारों ने लिखा कि एग्जाम के लिए आवेदन करने वाले रजिस्ट्रेशन पोर्टल ssc.nic.in ठीक तरह से काम नहीं कर रहा है। कई बार इसकी स्पीड स्लो हो रही है तो कई बार यह पूरी तरह बंद हो जाता है। ऐसे में उम्मीदवार अपना आवेदन पत्र नहीं भर पा रहे हैं। यूजर्स के अनुसार, वे कई बार प्रयास कर चुके हैं, मगर वेबसाइट के ठीक तरीके से काम नहीं करने के कारण आवेदन नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में तारीख बढ़ाई जाए, जिससे सभी इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर आवेदन कर पाएं। 

 

 

एग्जाम को लेकर अब तक आयोग का फैसला नहीं 
बता दें कि स्टॉफ सेलेक्शन कमीशन यानी कर्मचारी चयन आयोग की ओर से आयोजित होने वाली कम्बाइंड हायर सेकेंड्री लेवल भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख आज, बुधवार 4 जनवरी 2023 थी। ऐसे में देखना है कि आयोग की ओर से उम्मीदवारों की डिमांड पर क्या निर्णय लिया जाता है। अभी कर्मचारी चयन आयोग की ओर से परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन को लेकर फैसला नहीं लिया गया है। 

तारीख को लेकर अधिसूचना अब तक जारी नहीं की गई 
दरअसल, कर्मचारी चयन आयोग यानी एसएससी एग्जाम कैलेंडर 2023-24 के मुताबिक, एसएससी-सीएचलएसएल एग्जाम 2022 को मार्च 2023 में आयोजित किया जाना है। हालांकि, तारीख को लेकर अभी फैसला नहीं हुआ है और न ही ऐसी कोई अधिसूचना जारी की गई है। माना जा रहा है कि कर्मचारी चयन आयोग जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट पर इसको लेकर अपडेट जारी करेगा। 

खबरें और भी हैं..

न रहें न निराश करें मन को.. इन 5 शख्सियतों की लाइफ में फुल डेडिकेशन स्टोरी एक बार जरूर पढ़ लें  

देश के Top-10 ऐसे CEO जिन्होंने खुद को बना लिया ब्रांड.. आपको भी जानना चाहिए उनकी सैलरी और कंपनी की डिटेल 

PREV

Recommended Stories

अमेरिका में 10000 डॉलर मंथली सैलरी वाले कितना बचा पाते हैं?
अमेरिका में खटिया कितने की मिलती है? जानकर दंग रह जाएंगे