कैंटोन्मेंट बोर्ड में 47 पदों के लिए भर्ती आमंत्रित, जानिए किस पोस्ट के लिए क्या मांगी गई योग्यता

Cantonment Board Recruitment 2023: छावनी बोर्ड, देहुरोड की ओर से स्टाफ नर्स और अन्य पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 31 जनवरी 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। 

करियर डेस्क। Cantonment Board Recruitment 2023: कैंटोन्मेंट बोर्ड, देहुरोड ने स्टाफ नर्स और अन्य पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 31 जनवरी 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए संगठन में 47 पदों को भरा जाएगा। एलिजिबिलिटी, सेलक्शन प्रॉसेस और दूसरे डिटेल्स के लिए नीचे दी गई जानकारी पढ़ें। 

वैकेंसी डिटेल- 
रेजिडेंट मेडिकल ऑफिसर: 1 पद
हिंदी ट्रांसलेटर: 1 पद 
स्टाफ नर्स: 5 पद 
एक्स-रे टेक्निशियन: 1 पद 
फार्मेसी ऑफिसर: 1 पद 
सर्वेयर/ड्राफ्ट्स मैन: 1 पद 
सब ओसियर: 1 पद 
जूनियर क्लर्क/कंपाउंडर: 1 पद 
पेंटर: 1 पद 
बढ़ई: 1 पद 
प्लम्बर: 1 पद 
मेसन: 1 पद
ड्रेसर: 1 पद
माली : 2 पद
वार्ड नर्स: 2 पद
वार्ड ब्वाय : 4 पद
चौकीदार: 1 पद
सेनेटरी इंस्पेक्टर: 1 पद
सफाई कर्मचारी : 20 पद

Latest Videos

एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया- 
उम्मीदवार जिस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे यहां दिए गए डिटेल नोटिफिकेशन के माध्यम से शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा को चेक कर सकते हैं। 

आवेदन कहां भेजना है 
उम्मीदवार आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन पत्र मुख्य कार्यकारी अधिकारी, देहुरोड छावनी बोर्ड के कार्यालय, न्यू देहुरोड रेलवे स्टेशन, देहुरोड, पुणे- 412101 को भेज सकते हैं।

आवेदन शुल्क 
इन पदों पर आवेदन शुल्क सामान्य/यूआर/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस के लिए 700/- रुपये, भूतपूर्व सैनिकों, महिला और एससी/एसटी/पीएच/ट्रांसजेंडर के लिए 350/- रुपये है। अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार छावनी बोर्ड, देहुरोड की आधिकारिक साइट देख सकते हैं। 

खबरें और भी हैं..

न रहें न निराश करें मन को.. इन 5 शख्सियतों की लाइफ में फुल डेडिकेशन स्टोरी एक बार जरूर पढ़ लें  

देश के Top-10 ऐसे CEO जिन्होंने खुद को बना लिया ब्रांड.. आपको भी जानना चाहिए उनकी सैलरी और कंपनी की डिटेल 

Share this article
click me!

Latest Videos

कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
फर्स्ट टाइम तिरुपति बालाजी के दरबार पहुंचे Arvind Kejriwal, बताया क्या मांगी खास मन्नत
अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस