डिजिटल स्किल्स से बनाएं बेहतर करियर : सोशल मीडिया के जमाने में ट्रेंडी, मिलती है मनचाही सैलरी

डिजिटल स्किल्स की नॉलेज आपके करियर को ऊंचाईयों तक ले जा सकता है। इस फील्ड में पैसे ही पैसे हैं। ये स्किल्स समय की डिमांड है और कभी बी नौकरी की कमी नहीं होने देते। हर फील्ड में डिजिटल स्किल्स आपको सफलता दिला सकते हैं।

Asianet News Hindi | Published : Nov 13, 2022 10:34 AM IST

करियर डेस्क : डिजिटल युग में करियर (Career) में तेजी से ग्रोथ चाहते हैं तो डिजिटल स्किल्स (Digital Skills) काफी काम आ सकता है। डिजिटल स्किल्स दो तरह की होती है। कुछ कठिन और कुछ काफी सिंपल होती हैं। दोनों तरह की स्किल्स जानने वालों के लिए बेहतरीन मौके मिलते हैं। तकनीकी बैकग्राउंड से आने वाले युवाओं के पास इस तरह की स्किल्स होती हैं लेकिन जो नए हैं, उन्हें इससे अवेयर होने की जरूरत है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे ही कोर्स के बारें में जो काफी ट्रेंडी हैं और आपके करियर के लिहाज से शानदार हो सकते हैं। इनकी जानकारी बेहतर पैकेज वाली मनचाही जॉब (Job) दिलाती है।

डिजिटल मार्केटिंग
आज के जमाने में हर कोई डिजिटल मार्केटिंग के बारें में जानता है। किसी भी कंपनी के प्रोडक्ट्स और सर्विस को प्रमोट करने के लिए डिजिटल मार्केटिंग काफी काम आती है। इसलिए यह स्किल ट्रेंडी मानी जाती है और इसकी जानकारी रखने वालों के पास बेशुमार मौके होते हैं।

प्रोग्रामिंग 
वेब और ऐप डेवलपमेंट जैसे स्किल्स आपको मनचाही सैलरी ऑफर करा सकते हैं। किसी भी डिजिटल या फिर टेक्निकल स्टार्ट अप की शुरुआत कोडिंग से होती है। यही कारण है कि हर किसी को प्रोग्रामिंग की जानकारी रखनी चाहिए। इससे वेब और एप डेवलपमेंट में काफी मदद मिलती है और आपका करियर शानदार हो सकता है।

डिजिटल बिजनेस एनालिसिस
यह किसी भी बिजनेस को फ्यूचर में कितने ग्रोथ तक ले जाना है। इसकी वैल्यू बढ़ेगी भी या नहीं। इसमें क्या-क्या बदलाव की आवश्यकता होगी। इन भी को ध्यान में रखते हुए आगे कदम उठाना डिजिटल बिजनेस एनालिसिस होता है। बिजनेस एनालिसिस समय की डिमांड है और यह काफी ग्रोथ वाला करियर है।

डिजिटल प्रोजेक्ट मैनेजमेंट
डिजिटल प्रोडक्ट्स और सर्विस को बनाने का काम मैनेजमेंट से ही मैनेज होता है। इस काम की समझ रखने वाले हर फील्ड में बेहतर कमाई कर सकते हैं। यहां आपके फ्यूचर को ग्रोथ तो मिलेगी ही, शानदार सैलरी भी ऑफर होगी।

डिजिटल डिजाइन और डेटा विजुअलाइजेशन 
अगर आपको डिजिटल डिजाइन और डेटा विजुअलाइजेशन जैसे स्किल्स आते हैं तो आप मनचाहा पैकेज पा सकते हैं। वेबसाइट और डिजिटल प्लेटफॉर्म के लिए यह काफी महत्वपूर्ण है। अच्छे काम की समझ रखने वाले का करियर काफी आगे तक जाता है।

इसे भी पढ़ें
Career Option : 12वीं के बाद करें ये कोर्स, शानदार होगी सैलरी, करियर की उलझन भी होगी खत्म

Career Tips : जॉब में चाहते हैं मनचाहा प्रमोशन, अपनाएं ये टिप्स, जल्दी-जल्दी इंक्रीमेंट भी होगा

Share this article
click me!