मुफ्त में करें लाखों फीस वाला कोर्स : गूगल दे रहा शानदार मौका, मोटी होगी कमाई

Published : Nov 06, 2022, 03:36 PM IST
मुफ्त में करें लाखों फीस वाला कोर्स : गूगल दे रहा शानदार मौका, मोटी होगी कमाई

सार

स्किल को बेहतर बनाकर करियर को आगे ले जा सकते हैं। लेकिन स्किल के लिए अलग-अलग कोर्स की जरूरत होती है। कुछ कोर्स की फीस लाखों में होती है। जो हर कोई अफोर्ड नहीं कर सकता। ऐसे में गूगल आपके लिए लेकर आया है कुछ शानदार मुफ्त कोर्स।

करियर डेस्क : आज करियर (Career) में आगे बढ़ने के लिए पढ़ाई के साथ स्किल (Skill) की जरूरत पड़ती है। स्किल्ड होने के लिए कई शॉर्ट टर्म कोर्स ट्रेंड में हैं। जिनकी फीस लाखों में होती है। हर स्टूडेंट्स के लिए इसे करना पॉसिबल नहीं है। ऐसे में गूगल आपकी मदद कर रहा है। गूगल लाखों में होने वाले कई कोर्स (Google Free Course) फ्री में ऑफर कर रहा है। इन कोर्स को करने के बाद आप मोटी कमाई कर सकते हैं। ये कोर्स पूरी तरह मुफ्त हैं। इन्हें पूरा करने के बाद गूगल सर्टिफिकेट भी देगा।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कोर्स
अगर आपको आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में इंटरेस्ट है, तो गूगल का ‘एआइ बेसिक्स’ का कोर्स करें। आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस तकनीक का आने वाले समय में बहुत ज़्यादा इस्तेमाल होगा है और इससे खूब पैसे भी कमाने को मिलेंगे। इसलिए, इस कोर्स को करके आप अपनी कमाई भी बढ़ा सकते हैं।

बिजनेस कोर्स
आज के दौर में किसी भी बिजनेस के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर मौजूदगी बेहद ज़रूरी है। अपने बिजनेस की ऑनलाइन मौजूदगी को कैसे बढ़ाया जाए? क्या स्ट्रेटजी अपनाई जाए? इन सभी बातों से जुड़ा कोर्स भी गूगल फ़्री में करा रहा है। गूगल का यह कोर्स कुल तीन घंटे का ही है। इसमें बिजनेस स्ट्रेटजी, ई-मेल मार्केटिंग, लोकल मार्केटिंग, ई-कामर्स, सोशल मीडिया की स्ट्रेटजी वगैरह के बारे में जानकारी दी जाएगी।

डिजिटल मार्केटिंग
इस कोर्स को करके कई लोग आज की तारीख में लाखों की सैलरी पर काम कर रहे हैं।  इस कोर्स को किसी अच्छे संस्थान से करने के लिए लाखों रुपए कू फ़ीस पड़ती है। गूगल इस कोर्स को ऑनलाइन करा रहा है और इसके लिए आपको कोई पैसे भी नहीं देने हैं। कोर्स पूरा हो जाने के बाद, आपको इसी के बारे में एक एग्जाम देना होगा और उसे पास करने के हिसाब से ही आपको सर्टिफिकेट मिल जाता है।

मशीन लर्निंग का कोर्स
मशीन लर्गिंग के बारे में बेसिक जानकारी पाने के लिए गूगल का यह कोर्स बहुत बढ़िया है। गूगल पर यह कोर्स बिलकुल फ्री है। इस ऑनलाइन कोर्स में वीडियो से पढ़ाई की जाती है और वहां आपको कॉन्सेप्ट्स समझाए जाते हैं। इस बुनियादी कोर्स को करने के बाद आगे इसमें बेहतर काम करने के रास्ते खुल जाते हैं।

इसे भी पढ़ें
आदतें जो बदल सकती हैं आपकी लाइफ : करियर में मिलेगी ग्रोथ, हर एग्जाम में सक्सेस

70 की उम्र में गजब का जज्बा : कर्नाटक के नारायण भट ने टॉप की इंजीनियरिंग परीक्षा, स्टेट टॉपर बनें

PREV

Recommended Stories

कोहरे के दौरान रेलवे कैसे तय करता है कि कौन सी ट्रेन सबसे पहले रद्द होगी? जानिए
इंटरनेट पर 404 Not Found Error का मतलब क्या होता है? जानिए