27 नवंबर, 2022 को देशभर के 150 शहरों में कैट का आयोजन होगा। यह एग्जाम कंप्यूटर बेस्ड होगा। 27 अक्टूबर, 2022 को एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा। कैंडिडेट्स कैट आईडी और पासवर्ड के साथ आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in से इसे डाउनलोड कर सकेंगे।
करियर डेस्क : इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, बैंगलोर (IIM Bangalore) 27 नवंबर को कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT 2022) आयोजित करने जा रहा है। एग्जाम में करीब 35 दिन का वक्त बचा है। ऐसे में कैट में बेहतर स्कोर के लिए तैयारी की स्पीड बढ़ाने की आवश्यकता है। अच्छा स्कोर करके ही आप एग्जाम क्रैक कर पाएंगे। यहां आप स्ट्रैटजी अपनाकर एग्जाम में अपना बेस्ट दे सकते हैं। अगर कैट में अच्छे मार्क्स लाना है तो यहां समझें कैट का पूरा पैटर्न (CAT Exam Pattern 2022) और एग्जाम क्रैक करने के लिए तैयारी के टिप्स..
CAT Exam Pattern 2022
कैट 2022 भी पहले की तरह ही होगा। इस बार भी पेपर के पैटर्न में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है। परीक्षा दो घंटे की होगी। पेपर में तीन सेक्शन होंगे। DI LR ( Data Interpretation Sets and Logical Reasoning), VA RC (Verbal Ability and Reading Comprehension) और QA (Quantitative Ability). हर सेक्शन को सॉल्व करने के लिए 40 मिनट का समय रहेगा। पेपर का हर प्रश्न 3 अंक का होता है। निगेटिव मार्किंग भी होगी। हर गलत जवाब के लिए 1 अंक काटा जाता है।
How to Prepare for CAT Exam
बेसिक को समझें
एग्जाम में सिर्फ 35 दिन का समय बचा है, ऐसे में जरूरत है कि बेसिक को अच्छी तरह समझा जाए। क्योंकि कई बार ऐसा देखा गया है कि छात्र बेसिक्स में ही फंस जाते हैं। इसलिए बेसिक को समझने का प्रयास करें और ज्यादा से ज्यादा फोकस बनाएं रखें।
हर सेक्शन पर बराबर-बराबर फोकस
किसी एक सेक्शन की अच्छी तरह तैयारी कर आप एग्जाम क्रैक नहीं कर सकते हैं। अच्छा स्कोर करने के लिए हर सेक्शन और हर एरिया को कवर करना आवश्यक है। इसलिए कोशिश करें की कैट के पैटर्न के हिसाब से हर सेक्शन को मजबूत बनाने पर जोर दें। सेक्शनल पर्सेंटाइल मेरिट बनाने में इस्तेमाल किया जाता है। इसलिए हर सेक्शन पर ध्यान दें और बराबर मेहनत करें।
ज्यादा से ज्यादा मॉक टेस्ट दें
अब चूंकि समय कम बचा है इसलिए ज्यादा से ज्यादा मॉक टेस्ट देनें का प्रयास करें। इससे आप किसी भी प्रॉब्लम को समझकर उसे सॉल्व कर सकेंगे। मॉक टेस्ट से कम समय में ज्यादा से ज्यादा सेलेबस कवर किया जा सकता है। इससे एग्जाम की प्री तैयारी हो जाती है और स्पीड और एक्युरेसी सुधारने में काफी हेल्प मिलती है।
कॉन्सेप्ट क्लियर करने पर फोकस करें
अगर आप किसी भी सब्जेक्ट या प्रश्न के कॉन्सेप्ट को नहीं समझ पा रहे हैं तो आप पेपर के किसी सवाल में आसानी से फंस सकते हैं। इसलिए जरूरत है कि बेसिक के साथ कॉन्सेप्ट भी पूरी तरह क्लियर हो। इससे आप किसी भी प्रश्न को आसानी से हल कर सकेंगे और अच्छा स्करो कर सकेंगे।
टाइम मैनेजमेंट से मिलेगा 100% आउटपुट
टाइम मैनेजमेंट एक ऐसा हथियार है तो किसी एग्जाम को पास करने के लिए आवश्यक होता है। इससे आपको बेस्ट आउटपुट मिलता है। टाइम मैनेजमेंट के जरिए आप कम समय में अधिक से अधिक तैयारी कर सकेंगे। एग्जाम हॉल में भी यह आपके काफी काम आता है। इसलिए समय को अपनी तैयारी के हिसाब से बांट लें और उसी के अनुसार प्रिपरेशन करें।
दिमाग शांत और एनर्जी बनाए रखें
कैट की तैयारी से लेकर एग्जाम तक दिमाग को पूरी तरह शांत रखें। अपने खानपान पर फोकस रहें, जिससे एनर्जी बची रहे। अच्छी डाइट और एनर्जी आपको तनाव नहीं होने देगी और तैयारी करने के साथ एग्जाम क्रैक करने में मदद मिलेगी।
इसे भी पढ़ें
UP PCS Exam: यूपी की सबसे बड़ी परीक्षा की योग्यता और एग्जाम पैटर्न, जानें कहां मिलती है पोस्टिंग
UPTET या CTET कौन सा एग्जाम बेस्ट, समझें करियर के लिहाज किसे चुनना बेहतर